×

Corona in India: तेजी से फैल रहा संक्रमण, सामने आए 2067 नए मामले, सोमवार से 66 फीसदी का इजाफा

Corona in India: बीते दिनों से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण मामलों के चलते अस्पताल में मरीजों की भर्ती और आवागमन में भी इजाफा देखा गया।

Rajat Verma
Written By Rajat VermaPublished By Monika
Published on: 20 April 2022 11:31 AM IST
Corona in India
X

भारत में कोरोना संक्रमण (photo: social media ) 

Corona in India: भारत में कोरोना संक्रमण (Coronavirus in India) मामलों की संख्या में एक बार फिर इजाफा दर्ज हो रहा है। बीते 24 घंटों में भारत में 2,067 नए कोरोना संक्रमण (coronavirus new case) के मामलों दर्ज हुए है, जिसके चलते देश में सक्रिय कोरोना मामलों की संख्या 12,340 के आंकड़े पर पहुंच गयी है। इस दौरान कुल 40 लोगों की संक्रमण के चलते मृत्यु भी हुई है तथा कुल 1,547 लोग पूरी तरह स्वास्थ्य होकर अपने घर जा चुके हैं।

बीते दिनों से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण मामलों के चलते अस्पताल में मरीजों की भर्ती और आवागमन में भी इजाफा देखा गया है। भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल 2,067 नए मामलों के चलते भारत में कुल सक्रिय कोरोना केस की संख्या 12,340 और अबतक कुल मामलों की संख्या 4,30,47,594 पर पहुंच गई है वहीं बीते दिन संक्रमण के चलते हुई 40 मौतों को जोड़ लें तो अबतक भारत में कुल 5,22,006 लोग कोरोना महामारी के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं। लगातार बढ़ रही सक्रिय मामलों की संख्या और मृत्यु वापस से लोगों के भीतर कोरोना संक्रमण को लेकर खौफ पैदा कर रही है। हालांकि स्वास्थ्य प्रशासन बढ़ रहे मामलों को लेकर सजग है तथा इस बीच कोरोना परीक्षण और टीके की दर में इजाफे पर ज़ोर दिया जा रहा है।

प्रतिदिन संक्रमण मामलों में व्यापक 66 फीसदी का ऊंछाल

बीते 24 घंटे में प्राप्त मामलों पर नज़र डालें तो वह सोमवार को देश में प्राप्त संक्रमण के मामलों से 820 अधिक हैं यानी एक दिन के भीतर ही प्रतिदिन के संक्रमण मामलों में व्यापक 66 फीसदी का ऊंछाल दर्ज हुआ है। वर्तमान में भारत की कुल कोरोना मामलों को लेकर हालिया दैनिक सकारात्मकता दर 0.49 प्रतिशत और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.38 प्रतिशत दर्ज हुई है, जबकि इसके विपरीत भारत का कोविड रिकवरी दर 98.76 प्रतिशत पर है।

प्रशासन ने कोरोना के मद्देनज़र हाई अलर्ट जारी करते हुए मास्क लगाने और अन्य दिशा-निर्देशों का भलीभांति पालन करने को लेकर निर्देश जारी कर दे दिए हैं।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story