TRENDING TAGS :
Coronavirus Update: कोरोना की दूसरी लहर में पहली बार कम आए मामले, लेकिन नहीं थम रही मौतें
बता दें कि कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र में हो रही हैं। यहां पिछले 24 घंटे में 974 मौतें हुई हैं।
नई दिल्ली: भारत में कोरोना (Coronavirus) की दूसरी लहर में पहली बार कोरोना संक्रमण के मामले सबसे कम मिले हैं, वहीं मरने वालों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। रविवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट में बताया गया कि बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 3,11,170 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं इस खतरनाक संक्रमण से 4,077 मौतें हो गईं।
बता दें कि कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र में हो रही हैं। यहां पिछले 24 घंटे में 974 मौतें हुई हैं। वहीं राज्य में कोरोना के 34,389 नए मामले पाए गए है। रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र में संक्रमण से अब तक कुल 81,486 मौतें हो चुकी हैं।
दिल्ली
बात करें देश की राजधानी दिल्ली की, तो दिल्ली में कोरोना के मामले पहले से कम हुई हैं। यहां कोरोना के सकारात्मकता दर 10.40 फीसदी तक पहुंची हैं। वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 6,456 नए कोरोना मामले और 262 मौतें हुई हैं। राज्य में संक्रमण से 21,506 लोगों की मौत हो चुकी हैं।
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के मामले तेजी से घटे हैं। यहां पिछले 24 घंटों में 10,682 नए कोरोना संक्रमण पाए गए हैं। वही इस संक्रमण से 311 मौतें हुई है।
कर्नाटक
बता दें कि जहां महाराष्ट्र में कोरोना के मामले सबसे ज्यादा पाए जा रहे है, वहीं कर्नाटक में भी कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना से 403 लोगों की जाने जा चुकी हैं। रविवार को कर्नाटक सरकार के द्वारा जारी किए रिपोर्ट के अनुसार, बीते एक दिन में कोरोना के 31,531 नए मामले रिकॉर्ड किए गए। राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 17,670 तक पहुंच गई है।
तमिलनाडु
बताते चलें कि तमिलनाडु में भी कोरोना के मामले कम हुए हैं। राज्य में पिछले 24 घंटों में 33,181 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। वहीं 21,317 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं, जबकि इस खतरानाक महामारी से 311 मौतें दर्ज की गई हैं।