×

देश में कोरोना के 8,439 नए मामले, ओमिक्रॉन की दहशत के बीच अब तक दिए गए 129 करोड़ से ज्यादा खुराक

देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप कम भले हुआ है लेकिन अब भी बरकरार है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 8 हजार 439 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 195 लोगों की मौत हो गई।

aman
By aman
Published on: 8 Dec 2021 10:42 AM IST
देश में कोरोना के 8,439 नए मामले, ओमिक्रॉन की दहशत के बीच अब तक दिए गए 129 करोड़ से ज्यादा खुराक
X

Coronavirus Cases Today: देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप कम भले हुआ है लेकिन अब भी बरकरार है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 8 हजार 439 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 195 लोगों की मौत हो गई। जानें, आज देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है।

अब तक 4 लाख 73 हजार 952 लोगों की मौत

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी कुल सक्रिय मामलों की संख्या 93,733 है। वहीं, कोरोना महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 73 हजार 952 हो चुकी है। आंकड़ों की मानें, तो अब तक कुल 3,40,89,137 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।

देशव्यापी टीकाकरण के तहत अभी तक कोरोना से बचाव के टीकों की 129 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक वैक्सीन की 129 करोड़ 54 लाख 19 हजार 975 डोज दी जा चुकी हैं। हर दिन विदेशों से आने वाले यात्रियों के कारण देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story