×

Coronavirus Cases Today: देश में पिछले 24 घंटे में 3.33 लाख कोरोना केस मिले, 525 लोगों की हुई मौत

Coronavirus Cases Today: इस समय देश में 21. 87 लाख एक्टिव केस हैं। शुक्रवार को एक्टिव केस की संख्या 21.13 लाख थी।

Network
Newstrack NetworkPublished By Monika
Published on: 23 Jan 2022 5:34 AM GMT
Corona virus
X

 कोरोना केस (फोटो साभार- Social Media)

Coronavirus Cases Today: देश में कोरोनावायरस (coronavirus in India) तेज़ी से पैर पसार रहा है, लेकिन आज 23 जनवरी को कल के मुकाबले मामलों में कमी देखी गयी है। शनिवार को 3,33,533 नए कोरोना संक्रमित मिले, इसी बीच 2.59 लाख लोग ठीक भी हुए। जबकि कोरोना से 525 लोगों की मौत हुई। कल की तुलना में करीब 4 हज़ार केस कम हुए। सरकार द्वारा कल आंकड़ा जारी किया गया था, उसमें नए केस की संख्या 3,37,704 थी।

आपको बता दे, इस समय देश में 21. 87 लाख एक्टिव केस (coronavirus active case) हैं। शुक्रवार को एक्टिव केस की संख्या 21.13 लाख थी। देश में अब तक ठीक होने वालीं की संख्या हो 3,65,60,650 चुकी है। देश में सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र (coronavirus in Maharashtra) में देखे जा रहे हैं। जहां लगातार दो गुनी तेजी से मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 46,393 नए मामले सामने आए. 30,795 कोरोना मरीज़ ठीक भी हुए। एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 2,79,930 हो गयी है।

वही तमिलनाडु (coronavirus in Tamil Nadu) में एक दिन में कुल 30 हजार से भी अधिक नए मामले देखने को मिले, 33 की मौत भी हुई। जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 37,178 को गयी है।

राजधानी दिल्ली में मिले इतने केस

देश की राजधानी दिल्ली (coronavirus in Delhi) में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 45 लोगों की मौत हुई हैं। एक दिन में 11,486 नए केस मिले हैं।

केरल (corona in Kerala) में शनिवार को 45,136 नए केस मिले हैं. 21,324 संक्रमित लोग ठीक हुए। जबकि 33 की संक्रमण से मौत हो गयी। इस राज्य में अब तक कुल 55.97 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं ।

कर्नाटक (corona case in Karnataka) में शनिवार को 42,470 नए केस मिले हैं । 35,140 मरीज़ ठीक हुए, 26 संक्रमितों की मौत हो गई। एक्टिव केस की संख्या 330447 है।


Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story