TRENDING TAGS :
Coronavirus In India: देश में कोरोना की तीसरी लहर, बढ़ते मामले खुल गए कोविड सेंटर, आकड़ें हुए भयावह
Coronavirus In India: बीते दिन कोविड 19 के 13,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। ये मामले एक दिन पहले से आकड़ों से 44% अधिक हैं।
कोरोना वायरस (फोटो- न्यूजट्रैक)
Coronavirus In India: भारत में कोरोना वायरस और नए वेरियंट ओमिक्रान (omicron india) के मामलों की हर दिन दोगुनी-तिगुनी रफ्तार से बढ़ोत्तरी हो रही है। बीते दिन कोविड 19 के 13,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। ये मामले एक दिन पहले से आकड़ों से 44% अधिक हैं। जितनी तेजी से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं देश में कोरोना के तीसरी लहर उतनी ही आहट देती जा रही है। सिर्फ महाराष्ट्र में ही कोरोना के 3900 नए केस एक दिन में आए, जबकि 20 लोगों की मौत हो गई।
देश में बढ़ते मामलों से कई राज्य की सरकार ने सख्त पाबंदियां लागू कर दी है। महाराष्ट्र में नए मामले सामने आने के बाद से खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। एक तरफ लोग डर भी रहे हैं, लेकिन सावधानी बरतने में कौताही भी कर रहे हैं। नए वेरियंट ओमिक्रान के अब तक महाराष्ट्र में 252 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि कोरोना के 3900 नए मामलों की पुष्टि हुए और सिर्फ 24 घंटे में यहां 20 रोगियों की मौत हो गई।
भारत में कोरोना और ओमिक्रान का कहर
नए वेरियंट ओमिक्रॉन भी कम आफत नहीं मचाए हुए हैं। भारत में अब तक ओमिक्रान (omicron india) के कुल मामले 810 सामने (omicron total cases in india) आए हैं। जबकि दिल्ली ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामलों में सबसे ऊपर है।महाराष्ट्र में 167 और गुजरात में 97 मामलों की पुष्टि हुई है।
कोरोना के मामले में दिल्ली भी महाराष्ट्र से पीछे नहीं है। यहां बीते 24 घंटे में 923 मामलों की पुष्टि हुई है। इस साल करीब मई के बाद अब एक दिन में इतने मामले एक साथ आए हैं। जोकि सच में काफी डराने वाले आकड़ें हैं। सरकार के सख्त कदम उठाने के बाद मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है।
ऐसे में अब दिल्ली में भयावह होते हालातों को देखते हुए 800 बेड का यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स कोविड सेंटर (Yamuna Sports complex Covid19 Centre ) भी शुरू कर दिया गया है। इस बारे में डॉक्टर्स फॉर यू के अध्यक्ष डॉ. रजत जैन ने कहा, "यहां 800 बेड की व्यवस्था है और 4 ऑक्सीजन प्लांट लगे हैं, जिनकी क्षमता 2000 ली./मिनट है। यहां ऑक्सीजन सिलेंडर, कंसंट्रेटर भी उपलब्ध हैं।"