TRENDING TAGS :
Coronavirus in India: तीन महीने बाद ओमीक्रान की लहर का ग्राफ होगा स्थिर
Coronavirus in India: आईसीएमआर के एडिशनल डायरेक्टर जनरल डॉ सिमरन पांडा का कहना है कि ओमीक्रान के 50 फीसदी मामले बड़े शहरों से आ रहे हैं।
Coronavirus in India: कोरोना की मौजूदा लहर का ग्राफ अभी चढ़ना जारी रहेगा और तीन महीने में ये स्थिर होगा। आईसीएमआर के एडिशनल डायरेक्टर जनरल डॉ सिमरन पांडा का कहना है कि ओमीक्रान (omicron cases in india live) के 50 फीसदी मामले बड़े शहरों से आ रहे हैं। जहां केस बढ़ रहे हैं वहां तीन महीने में ग्राफ स्थिर हो जाएगा। दूसरी तरफ आईआईटी मद्रास ने अनुमान लगाया है कि 1 से 15 फरवरी के बीच भारत में कोरोना की वर्तमान लहर पीक पर पहुंचेगी।
इन दोनों ही अनुमानों का मतलब ये है कि आने वाले कई हफ्तों तक केस बढ़ेंगे इसलिए लोगों को बहुत सतर्क रहने की जरूरत है। सभी राज्यों में महामारी की तीसरी लहर तेजी से फैलने वाले ओमीक्रान द्वारा संचालित की जा रही है।
कुछ दिनों पहले तक केवल देश के पश्चिमी क्षेत्र में ही ओमीक्रान के कारण कोरोना के मामलों में वृद्धि हुई थी, जबकि पूर्वोत्तर राज्यों, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में डेल्टा प्रमुखता से फैला हुआ था। अब नए डेटा से पता चलता है कि अब सभी पूर्वी राज्यों में भी ओमीक्रान फैल गया है।
बच्चों में घातक
हेल्थ एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि ओमीक्रान वेरिएंट से बच्चों को डेल्टा वेरिएंट की तुलना में अधिक समस्याएं हो सकती हैं। बच्चों के लिए ओमीक्रान अधिक घातक हो सकता है। ओमीक्रान मुख्य रूप से ऊपरी श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है और बच्चों में वयस्कों की तुलना में उच्च श्वसन दर होती है, जिससे वे हवा में मौजूद तत्वों के प्रति अधिक संवेदनशील हो जाते हैं।
विशेषज्ञों ने कहा है कि बच्चों में ओमीक्रान के लक्षण मुख्य रूप से वयस्कों जैसे ही होते हैं। गले में खराश, हल्का बुखार, थकान, खांसी, जुकाम आदि। एक्सपर्ट्स का कहना है कि लोगों को इस बार अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए और अधिक तैयार रहना चाहिए।