×

Coronavirus in India: बिना लक्षण वालों के लिए आइसोलेशन सिर्फ 5 दिन, पढ़ें पूरी खबर

Coronavirus in India: सीडीसी के डायरेक्टर रोशेल वालेन्स्की ने कहा है कि नई सिफारिश वर्तमान स्थिति में संतुलन बनाते हुए की गई है।

Neel Mani Lal
Written By Neel Mani LalPublished By Divyanshu Rao
Published on: 28 Dec 2021 10:32 PM IST
Coronavirus in India: बिना लक्षण वालों के लिए आइसोलेशन सिर्फ 5 दिन, पढ़ें पूरी खबर
X

Coronavirus in India: कोरोना पॉजिटिव मिले ऐसे लोग जिनको कोई लक्षण नहीं है उनको सिर्फ 5 दिन आइसोलेशन (covid symptoms isolation time) में रहने की सलाह दी गई है। अमेरिका के सेंटर फॉर डिज़ीज़ कंट्रोल (सीडीसी) ने वैक्सीन और बूस्टर डोज़ से मिली सुरक्षा के आधार पर ये सिफारिश की है।

सीडीसी के डायरेक्टर रोशेल वालेन्स्की ने कहा है कि नई सिफारिश वर्तमान स्थिति में संतुलन बनाते हुए की गई है। अब बिना लक्षण वाले संक्रमितों को सिर्फ 5 दिन आइसोलेट करना पर्याप्त है और 5 दिन की अवधि होने के बाद 5 और दिन मास्क पहनना चाहिए।

सीडीसी ने ये भी कहा है कि जिन लोगों को वैक्सीन की बूस्टर डोज़ नहीं लगी है और वे किसी संक्रमित के संपर्क में आये हैं, उनको 5 दिन क्वारंटाइन करना चाहिए। वालेन्स्की ने कहा कि लोग अपने रोजमर्रा का जीवन सुरक्षित रूप से जीते रहें, इसको सुनिश्चित करने के लिए ये सिफारिश की गई है।

कोविड आइसोलेशन की प्रतीकात्मक तस्वीर

लेकिन सीडीसी की इन सिफारिशों पर कुछ विवाद भी हो गया है। विशेषज्ञों ने इन्हें जल्दबाजी में बिना सोचे समझे लिया गया निर्णय बताया है। विशेषज्ञों का कहना है कि कुछ लोग 3 दिन तक संक्रमण फैलाने की स्थिति में होते हैं तो कुछ लोगों में ये अवधि 12 दिन होती है। जो लोग 5 दिन बाद नेगेटिव नहीं हुए हैं उनको इस तरह छूट देने का औचित्य ठीक नहीं है। नेगेटिव टेस्ट होने पर ही आइसोलेशन खत्म होना चाहिए।

इसके पहले एक विवाद घरेलू यात्रा के लिए वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट अनिवार्य किये जाने को लेकर हुआ है। प्रेसिडेंट जो बिडेन के चीफ मेडिकल एडवाइजर एंथोनी फौची ने ये प्रस्ताव किया है। डॉ फौची ने कहा है कि हवाई यात्रा के लिए वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट अनिवार्य किये जाने से लोगों को ज्यादा सुरक्षा मिलेगी। अभी संघीय आदेश सिर्फ मास्क पहनने को लेकर है। वैक्सीनेशन अनिवार्य किये जाने से कानूनी पचड़ेबाजी शुरू होने की संभावना है इसीलिए इस बारे में कोई निर्णय बहुत सोच समझ कर लिया जाएगा।



Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story