×

Coronavirus: देश में कोरोना ने लिया विकराल रूप, जानिए राज्यों का हाल

राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 22,933 नए मामले सामने आए जबकि 350 लोगों की मौत हुई।

Network
Newstrack Network NetworkPublished By Dharmendra Singh
Published on: 26 April 2021 7:31 AM IST
Coronavirus Test
X

कोरोना वायरस की जांच करते स्वास्थ्यकर्मी (फाइल फोटो: सोशल मीडिया  )

नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी (Coronavirus) बेकाबू हो चुकी है। बीते कई दिनों से देश (India) में कोरोना के 3 लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। देश शनिवार को 3 लाख 48 हजार से अधिक नए मामले दर्ज किए गए जबकि 2760 लोगों की मौत हो गई। महाराष्ट्र, दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में कोरोना तेजी से फैल रहा है। हालत यह है कि अब अस्पतालों में बेड्स, ऑक्सीजन जैसी जरूरी चीजों की किल्लत होने लगी है।

कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र है। राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना के 66 हजार 191 नये मरीज सामने आए हैं जबकि 832 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में मरने वालों की कुल संख्या 64,760 तक पहुंच गई है। आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना के 5542 नये केस सामने आए और 64 लोगों की मौत हुई। फिलहाल महाराष्ट्र में 98,354 मरीजों का इलाज चल रहा है।

दिल्ली में 350 लोगों की मौत

राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 22,933 नए मामले सामने आए जबकि 350 लोगों की मौत हुई। अब तक यहां 10,27,715 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और 14,248 मरीजों की मौत हो चुकी है। अभी 94,592 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है।

यूपी में बढ़ी चिंता

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 35,614 नए मामले सामने है जबकि 208 लोगों की मौत हो चुकी है। यूपी में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 2,97,616 पर पहुंच गई है। वहीं, इस दौरान अस्पतालों से 25,633 लोग डिस्चार्ज किए गए। प्रदेश में कोरोना महामारी की वजह से अब तक कुल 11,165 लोगों की मृत्यु हुई है। प्रदेश के ACS स्वास्थ्य विभाग अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 24 घंटों में प्रदेश में 2,29,578 सैंपल की जांच की गई।

मध्यप्रदेश में हालत खराब

मध्य प्रदेश में 24 घंटे में यहां कोरोना के 13,601 नए केस मिले हैं और 92 लोगों की मौत हुई। अब तक यहां 4,99,304 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 5,133 मरीजों की मौत हो चुकी है। फिलहाल यहां 91,548 मरीजों का इलाज चल रहा है।

छत्तीसगढ़ में मचा हाहाकार

छत्तीसगढ़ में भी कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है। बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 12,666 नए मामले सामने आए जबकि 190 लोगों की मौत हुई। अब तक यहां 6,52,362 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 7,310 मरीजों की मौत हो चुकी है। फिलहाल यहां 1,23,835 मरीजों का इलाज चल रहा है।

कर्नाटक में 143 की मौत

कर्नाटक में बीते 24 घंटे में कोरोना के 34,804 नए मामले सामने आए, तो वहीं 143 लोगों की मौत हुई। अब तक यहां 13,39,201 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 14,426 मरीजों की मौत हो चुकी है। फिलहाल यहां 2,62,162 मरीजों का इलाज चल रहा है।

केरल में 28447 नए मामले

केरल में रविवार को कोरोना वायरस से 45 स्वास्थ्यकर्मियों समेत 28,469 और लोगों के संक्रमित होने का मामला सामने आया है जबकि 30 और मरीजों की मौत हो गयी। राज्य में इस महामारी के मामले अब बढ़कर करीब 14.05 लाख हो गये है और अब तक 5,110 मरीजों की जान चली गयी।

झारखंड में कोरोना का कहर

झारखंड में बीते 24 घंटे में कोरोना के 5903 नए केस दर्ज किए गए हैं जबकि 103 लोगों की मौत हुई। अब तक यहां 2,01,747 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 1,991 मरीजों की मौत हो चुकी है। फिलहाल यहां 48,105 मरीजों का इलाज चल रहा है।

उत्तराखंड में भी तेजी से फैल रहा कोरोना

उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 4,368 नए मामले सामने आए जबकि 44 लोगों की मौत हुई। अब तक यहां 1,51,801 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 2,146 मरीजों की मौत हो चुकी है।




Dharmendra Singh

Dharmendra Singh

Next Story