TRENDING TAGS :
Coronavirus in India: भारत में नहीं थम रहे कोरोना संक्रमण के मामले, एक दिन में 627 लोगों की मौत
Coronavirus in India: भारत में बीते 24 घण्टे में कोरोना संक्रमण के कुल 2,51,209 नए मामले सामने आए हैं।
Coronavirus in India: भारत में कोरोना संक्रमण अभी चिन्ताजनक स्थिति में ही है। बीते समय में संक्रमण के मामलों में आई कमी के चलते प्रतीत हो रहा था कि हालात जल्द ही सुधर सकते हैं लेकिन वापस से कोरोना संक्रमण के मामले थम से गये हैं।
भारत में बीते 24 घण्टे में कोरोना संक्रमण के कुल 2,51,209 नए मामले सामने आए हैं, तथा इसी दौरान कुल 627 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत भी हो गयी है। इसी के साथ बीते 24 घण्टे में कुल 3,47,443 लोग संक्रमण से जीतकर पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।
संक्रमित मरीजों का आंकड़ा
बीते दिन प्राप्त संक्रमण के 2,51,209 नए मामलों के चलते देश में कुल सक्रिय कोविड मामलों की संख्या का आंकड़ा 21,05,611 तक पहुंच गया है। इसी के साथ भारत में कोविड सकारात्मक दर 15.88 प्रतिशत पर है।
भारत में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहले ही 4 करोड़ की संख्या को पार कर चुका है। कोरोना संक्रमण के चलते भारत में तेज़ी से टीकाकरण पर ध्यान दिया जा रहा है। दोनों। खुराक ना लेने वाले लोगों को आवश्यक रूप से कोविड की खुराक लेने को लेकर निर्देशित किया जा रहा है।
इस बीच उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर में विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र कोरोना संक्रमण के विस्तार की आशंका के तहत विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
साथ ही फ्रंटलाइन कर्मी जैसे पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, आदि को कोविड टीके की तीसरी खुराक यानी बूस्टर लगाने की शुरुआत कर दी गई है। हालांकि इस बीच बीते दीन बूस्टर डोज़ से जुड़ी एक खबर सामने आई थी जिसमें कुछ विशेषज्ञ वैज्ञानिक का कहना था कि बूस्टर डोज़ के इस्तेमाल पर सरकार की नीतियों में बदलाव किए जा सकते हैं।
इसका कारण बताते हुए कहा गया कि बूस्टर डोज़ से संक्रमण के मामलों में कमी जैसी किसी देश की कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है, इसलिए भारत आंख बंद करके बिना किसी ठोस कारण के अन्य देशों ने जो किया वह दोहरा नहीं सकता।
assembly elections in 2022, punjab election 2022, uttarakhand election 2022, punjab assembly election 2022, goa assembly election 2022, manipur assembly election 2022, uttarakhand assembly election 2022, uttar pradesh assembly election 2022, up election 2022 result date, up election 2022 , Coronavirus in India, Manipur, Uttarakhand, Goa , Punjab, Uttar Pradesh , vaccination , Coronavirus cases, corona infection , coronavirus in india today, today corona cases in india last 24 hours, covid cases in india, india cases today