TRENDING TAGS :
देश में कोरोना से मचा हाहाकार, इन राज्यों में सबसे ज्यादा मामले
देश में शुक्रवार को 3.46 लाख नए मामले दर्ज किए गए जबकि 2,600 लोगों की मौत हो गई।
नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी (Coronavirus) बेकाबू हो चुकी है। बीते 24 घंटे में देश (India) में कोरोना के 3 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं। शुक्रवार को 3.46 लाख नए मामले दर्ज किए गए जबकि 2,600 लोगों की मौत हो गई। महाराष्ट्र, दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में कोरोना तेजी से फैल रहा है। हालत यह है कि अब अस्पतालों में बेड्स, ऑक्सीजन जैसी जरूरी चीजों की किल्लत होने लगी है।
दिल्ली में 348 लोगों की मौत
छत्तीसगढ़ में बिगड़ी हालत
केरल में 28447 नए मामले
केरल में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक ही दिन में सर्वाधिक 28,447 नए केस सामने आए। इसके साथ राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 13,50,501 तक पहुंच गई। राज्य सरकार ने यह जानकारी दी। राज्य में इस दौरान कोविड-19 के 5663 मरीजों के ठीक हुए हैं। राज्य में 24 घंटे में कोरोना से 27 लोगों की मौत हुई है।
राजस्थान में 64 लोगों की मौत
राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के रिकॉर्ड 15,398 नए मामले मिले जबकि 64 लोगों की मौत हो गई। राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या चार लाख 83 हजार 273 हो गई है, तो वहीं अब तक 3453 लोगों की जान जा चुकी है। राज्य में अबतक संक्रमित हुए कुल लोगों में से एक लाख 17 हजार 294 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है।
मध्यप्रदेश में हालत खराब
मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस के सर्वाधिक 13590 नए मामले सामने आए जबकि 74 लोगों की मौत हो गई। प्रदेश में कोरोना से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर चार लाख 72 हजार 785 तक पहुंच गई। प्रदेश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 4937 हो गई है।
पश्चिम बंगाल में तेजी से बढ़ रहे मामले
पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 12876 नए मामले आए जो राज्य में एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इसके साथ ही राज्य में अबतक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर सात लाख 13 हजार 780 हो गई है। बीते 24 घंटे के दौरान 59 लोगों की मौत हुई। राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 10825 हो गई है।