×

Coronavirus In India: पहली बार सामने आए सबसे कम मामले, बीते 24 घंटे के राहतभरे आकड़ें

Coronavirus In India: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 34,703 नए मामले सामने आए। जिसके बाद से संक्रमण की चपेट में आए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 3,06,19,932 हो गई।

Network
Newstrack Network / Vidushi Mishra
Published on: 6 July 2021 10:39 AM GMT
The cases of corona virus in India have decreased in the meantime.
X

कोरोना वायरस (फोटो-सोशल मीडिया)

Coronavirus In India: देश में कोरोना की दूसरी लहर के धीमे होने से अब जाकर अच्छी-खासी राहत मिली है। बीते चार महीनों में ऐसा पहली बार हुआ है कि जब पहली बार देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आकड़ा सबसे कम सामने आया है। कोरोना की दूसरी लहर से मची तबाही के बाद ये वाकई में राहतभरी खबर है।

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 34,703 नए मामले सामने आए। जिसके बाद से संक्रमण की चपेट में आए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 3,06,19,932 हो गई। जबकि 553 और मरीजों की मौत के बाद कोरोना मृतकों की संख्या बढ़कर 4,03,281 हो गई है।

संक्रमण दर में हुई कमी

ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार के आंकड़ों के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या और घटकर 4,64,357 हो गई है और यह कुल संक्रमण का 1.52 प्रतिशत है। दूसरी तरफ कोविड से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर सुधरकर 97.17 प्रतिशत हो गई है। वहीं मंत्रालय ने बताया कि 24 घंटे की अवधि में उपचाराधीन मामलों की संख्या 17,714 घटी है।

इस बारे में सामने आए आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को कोरोना वायरस के संक्रमण का पता लगाने के लिए कुल 16,47,424 जांच की गईं। इसके बाद से देश में कोविड-19 के लिए की गई जांचों का कुल आंकड़ा 42,14,24,881 हो गया है।

फोटो-सोशल मीडिया

जबकि रोजाना के संक्रमण दर 2.11 प्रतिशत दर्ज की गई। वहीं लगातार 15 दिनों से यह दर बाकी के अपेक्षा तीन प्रतिशत से कम बनी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आकड़ों के मुताबिक, साप्ताहिक संक्रमण दर भी घटकर 2.4 प्रतिशत हो गई है।

रिपोर्ट जारी करते हुए मंत्रालय ने बताया कि लगातार 54 दिनों से स्वस्थ होने वालों की संख्या रोजाना सामने आ रहे मामलों से ज्यादा है। बीमारी से ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,97,52,294 हो गई है।

सामने आए आंकड़ों के अनुसार, कोरोना संक्रमण से मृत्यु दर 1.32 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में कोविड-19 रोधी टीके की कुल 35.75 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story