×

Coronavirus in India: भारत में तेजी से बढ़ा कोरोना का खतरा, बीते 24 घंटे में आए हैरान करने वाले आकड़ें

Coronavirus in India: भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल 3,303 नए मामलों के चलते भारत में कुल सक्रिय कोरोना केस की संख्या 17 हजार के आंकड़े के करीब पहुंच गई है।

Rajat Verma
Report Rajat VermaPublished By Vidushi Mishra
Published on: 28 April 2022 11:01 AM IST
Mumbai corona cases today
X
तेजी से बढ़ता कोरोना संक्रमण (फोटो-सोशल मीडिया)

Coronavirus in India: भारत में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में बीते 24 घंटों में भारत में कोरोना संक्रमण के 3,303 नए मामले सामने हैं। जिसके चलते देश में कुल सक्रिय कोरोना संक्रमण मामलों की संख्या 16,980 के आंकड़े पर पहुंच गई है। इस दौरान बीते 24 घंटों में कुल 39 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मृत्यु हुई है और कुल 2,563 लोग संक्रमण से पूरी तरह स्वास्थ्य होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।

बीते दिनों से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण मामलों के चलते अस्पताल में मरीजों की भर्ती और कोरोना परीक्षण को लेकर भी इजाफा देखा गया है, वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार बढ़ रहे मामलों के मद्देनज़र सतर्कता बरती जा रही है।

3,303 नए मामलें

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल 3,303 नए मामलों के चलते भारत में कुल सक्रिय कोरोना केस की संख्या 17 हजार के आंकड़े के करीब पहुंच गई है, वहीं देश में अबतक कुल संक्रमित मामलों की संख्या 4,30,68,799 पर पहुंच गई है। वहीं इसी दौरान संक्रमण के चलते हुई कुल 39 मौतों को मिलाकर भारत में अबतक संक्रमण के चलते कुल 5,23,693 मौतें हो चुकी हैं।

लगातार बढ़ रही सक्रिय मामलों की संख्या और मृत्यु वापस से लोगों के भीतर कोरोना संक्रमण को लेकर खौफ पैदा कर रही है। इसी के साथ ही प्रशासन ने कोरोना के मद्देनज़र हाई अलर्ट जारी करते हुए मास्क लगाने और अन्य दिशा-निर्देशों का भलीभांति पालन करने को लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं।

स्वास्थ्य प्रशासन ने तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के चलते चेतावनी जारी कर दी है। इसी के साथ वर्तमान में भारत का कोविड रिकवरी दर 98.74 प्रतिशत है। वहीं रोजाना सकारात्मक दर 0.66 प्रतिशत और सप्ताहिक सकारात्मक दर 0.59 प्रतिशत पर बनी हुई है।



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story