×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Coronavirus in India: कोरोना फिर बनता जा रहा खतरनाक, संक्रमण के दर में 10 फ़ीसदी की हुई बढ़ोतरी

Coronavirus in India: देश में कोरोना से संक्रमण लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बढ़ते संक्रमण दर पर चिंता जताया है।

Bishwajeet Kumar
Published on: 12 Jan 2022 5:28 PM IST
Coronavirus in India
X

कोरोना वायरस

Coronavirus in India: भारत में कोरोना लगातार अपना पैर पसारता जा रहा है। देश में दिसंबर से लेकर जनवरी तक के मामलों में भारी उछाल देखा गया है स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार दिसंबर के आखिरी सफ्ताह में देश में कोरोना वायरस की रेट 1.1 फ़ीसदी थी जो मात्र 2 सप्ताह के दौरान 12 जनवरी को बढ़कर 11.5 फ़ीसदी तक पहुंच चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी 30 दिसंबर के आंकड़े को देखें तो उस दिन देश में 24 घंटे में 13115 नए कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए थे। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी 12 जनवरी के आंकड़े को देखें तो आज देश में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस से संक्रमित 1 लाख 94 हज़ार 720 नए मामले सामने आए हैं। जो 30 दिसंबर के आंकड़ो से कई गुना ज्यादा है।

देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के कारण तीसरे लहर ने दस्तक दे दी है। देश के कई राज्य जिनमें महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिम बंगाल सबसे ज्यादा ओमिक्रोन वेरिएंट से प्रभावित हैं। अब तक देश में ओमिक्रोन वेरिएंट के 4868 मामले सामने आ चुके हैं जिसमें अधिकतर मामले राजस्थान और महाराष्ट्र से सामने आए हैं।

राजधानी में कोरोना के हालात

बात अगर राजधानी दिल्ली की करें तो राजधानी दिल्ली में भी कोरोनावायरस लगातार गंभीर होते जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 23259 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। वही पिछले 24 घंटे में कोरोना से 23 संक्रमितों की जान भी चली गई है। बता दें 16 जून 2021 के बाद दिल्ली में कोरोना के यह आंकड़े सबसे ज्यादा है।

हाल ही में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की एक बड़ी बैठक की गई थी जिसमें यह फैसला लिया गया था कि दिल्ली में बहुत आवश्यक प्राइवेट दफ्तरों को छोड़ बाकी सभी प्राइवेट दफ्तरों को पूरी तरह से बंद किया जाएगा। इसके साथ ही दिल्ली में रेस्टोरेंट्स और बार को भी बंद करने का निर्णय लिया गया। हालांकि रेस्टोरेंट्स है होम डिलीवरी और टेकअवे जैसी सुविधाएं ग्राहक ले सकते हैं। वही इस बैठक में हर जोन में लगने वाले बाजारों पर भी पाबंदी लगाई गई नए निर्णय के अनुसार अब हर जोन में केवल एक ही साप्ताहिक बाजार का संचालन किया जा सकेगा।

उत्तर प्रदेश में कोरोना के हाल

बात अगर चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश की करें तो त्तर प्रदेश में भी मामला कोरोना वायरस से दिन पर दिन और गंभीर होता जा रहा है। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 44 हज़ार के पार जा चुकी है। हालांकि इसमें से ज्यादातर मरीज होम आइसोलेशन में ही अपना इलाज करवा रहे हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना का हाल

महाराष्ट्र इस समय देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से शीर्ष पर है। महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मंगलवार के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 34424 नए मामले सामने आए हैं। वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 22 लोगों के मौत की भी पुष्टि हुई है। बता दें महाराष्ट्र में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित शहर राजधानी मुंबई है। जहां पिछले 24 घंटे में 11000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।



\
Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story