×

Coronavirus in India: कोरोना के 2.71 लाख नए मरीज मिले, सक्रिय मामले 15 लाख के पार

Coronavirus in India: दिल्ली राज्य के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में 15 जनवरी को 20,718 ताजा मामले दर्ज किए गए, जो पिछले दिन की तुलना में लगभग 4,000 कम रहे।

Network
Newstrack NetworkPublished By Monika
Published on: 16 Jan 2022 5:39 AM GMT
Coronavirus in India
X

कोरोना टेस्टिंग (फोटो : सोशल मीडिया )

Coronavirus in India: देश में कोरोना (Coronavirus in India) की नई लहर के कारण संक्रमितों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। 15 जनवरी को संक्रमण के 2,71,202 नए मामले सामने आए और 314 मरीजों की मौत (corona death case) दर्ज हुई। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 15,50,377 हो गई है, यानी इतने लोग संक्रमित बने हुए हैं। देश में कोरोना पॉजिटिवटी दर 16.28 फीसदी है।

दिल्ली ( Delhi corona case ) राज्य के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में 15 जनवरी को 20,718 ताजा मामले दर्ज किए गए, जो पिछले दिन की तुलना में लगभग 4,000 कम रहे। लेकिन सच्चाई ये भी है कि शनिवार को टेस्टिंग भी कम हुई है। इस दिन कुल 67,624 टेस्ट हुए जिसमें से 20 प्रतिशत रैपिड एंटीजन टेस्ट थे, जो सटीक नहीं होते हैं। बहरहाल, दिल्ली में पॉजिटिविटी दर 30.64 प्रतिशत बनी हुई है।

मुंबई में मौतों की संख्या बढ़ी

मुंबई (mumbai corona case) शहर में कोरोना के 90 फीसदी मरीज बिना लक्षण या हल्के लक्षण वाले हैं। फिर भी यहां कोरोना के कारण मृत्यु दर बढ़ गई है। शुक्रवार को मुंबई में 9 मौतें दर्ज की गईं जो 24 घंटे के भीतर बढ़कर शनिवार को 11 हो गईं। 1 से 13 जनवरी के बीच दर्ज 47 मौतों में से कुल 42 मृतकों की आयु 60 वर्ष से अधिक थी जो कि 89 फीसदी बैठती है।

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के आंकड़ों के अनुसार, जिनकी मौत हुई है उनमें से 80 फीसदी रोगियों में कोई पुरानी बीमारी थी जिससे उनका संक्रमण बिगड़ गया। महाराष्ट्र कोविड टास्क फोर्स के डॉ शशांक जोशी का कहना है कि - हम संक्रमण के उस चरण में हैं जहां ओमीक्रान अभी डेल्टा वेरिएंट पर हावी नहीं हुआ है। चूंकि डेल्टा और अधिक गंभीर है इसलिए हमें पुरानी बीमारी वाले संक्रमितों की कड़ी निगरानी करनी होगी। महाराष्ट्र में जितने मामलों की जीनोम सिक्वेंसिंग की गई है उसमें से सिर्फ 32 फीसदी मामलों में ओमीक्रान पाया गया है जबकि 68 फीसदी मामलों में डेल्टा वेरियंट मिला है।

महाराष्ट्र में बीते दिन 42,462 लोगों को संक्रमित पाया गया, वहीं 23 मरीजों की मौत हुई। उधर केरल में 17,755 लोगों को संक्रमित पाया गया और 106 मरीजों की मौत हुई।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story