×

कोरोना हुआ बेकाबू: PM मोदी की अहम बैठक, हो सकता है बड़ा फैसला

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) एक्शन में आ गए हैं।

Network
Newstrack Network NetworkPublished By Dharmendra Singh
Published on: 23 April 2021 8:59 AM IST (Updated on: 23 April 2021 1:16 PM IST)
Narendra Modi
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो: सोशल मीडिया)

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus In India) के बढ़ते मामलों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) एक्शन में आ गए हैं। पीएम मोदी कोरोना को देखते हुए कई अहम बैठकों की अगुवाई कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने सबसे पहले अधिकारियों के साथ देश की स्थिति पर चर्चा की और ताजा हाल के बारे में जानकारी ली। अधिकारियों से पीएम मोदी ने ताजा कदम क्या उठाए गए हैं, उसपर रिपोर्ट ली। इसके साथ साथ ही ऑक्सीजन संकट को लेकर चर्चा की। अधिकारियों के साथ मीटिंग के बाद दस राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक हुई।

पीएम मोदी के साथ बैठक में दस राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए जिसमें महाराष्ट्र, उतर प्रदेश, कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, राजस्थान, दिल्ली, मध्य प्रदेश, गुजरात और तमिलनाडु शामिल हैं।

देश में कोरोना की दूसरी लहर को लेकर पीएम मोदी स्थिति की समीक्षा करने के लिए नियमित बैठकों की अध्यक्षता कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने मंगलवार को राष्ट्र को संबोधित भी किया था। बता दें देश में कोरोना संक्रमण के अब 3 लाख से ज्यादा मामले आ रहे हैं।

केजरीवाल की रखी ये मांगें

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मीटिंग में अपील की है कि ऑक्सीजन की कमी काफी ज्यादा है, सरकार को देश के ऑक्सीजन प्लांट को कंट्रोल में लेकर सेना को सौंप देना चाहिए ताकि सभी राज्यों को ऑक्सीजन तुरंत मिल पाए। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह सीएम होकर भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं।
अरविंद केजरीवाल ने अपील की है कि हवाई मार्ग से भी ऑक्सीजन मिलनी चाहिए, जबकि ऑक्सीजन एक्सप्रेस की सुविधा दिल्ली में भी शुरू होनी चाहिए। केजरीवाल ने कहा है कि देश में वैक्सीन सभी को एक ही दाम पर मिलनी चाहिए, केंद्र-राज्य को अलग-अलग दाम में वैक्सीन नहीं मिलनी चाहिए।

देश में कोरोना की वजह से भारत इस सम. दुनिया में कोरोना संकट का एपिसेंटर बन गया है। बीते दो दिनों में भारत में 6 लाख से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए हैं। गुरुवार को 3.15 लाख कोरोना केस आए, जबकि शुक्रवार को आंकड़ा 3.30 लाख तक नए मामले मिले हैं और दो हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

भारत बना एपिसेंटर

देश में कोरोना की वजह से भारत इस सम. दुनिया में कोरोना संकट का एपिसेंटर बन गया है। बीते दो दिनों में भारत में 6 लाख से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए हैं। गुरुवार को 3.15 लाख कोरोना केस आए, जबकि शुक्रवार को आंकड़ा 3.30 लाख तक नए मामले मिले हैं और दो हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।



Dharmendra Singh

Dharmendra Singh

Next Story