TRENDING TAGS :
कोरोना हुआ बेकाबू: PM मोदी की अहम बैठक, हो सकता है बड़ा फैसला
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) एक्शन में आ गए हैं।
नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus In India) के बढ़ते मामलों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) एक्शन में आ गए हैं। पीएम मोदी कोरोना को देखते हुए कई अहम बैठकों की अगुवाई कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने सबसे पहले अधिकारियों के साथ देश की स्थिति पर चर्चा की और ताजा हाल के बारे में जानकारी ली। अधिकारियों से पीएम मोदी ने ताजा कदम क्या उठाए गए हैं, उसपर रिपोर्ट ली। इसके साथ साथ ही ऑक्सीजन संकट को लेकर चर्चा की। अधिकारियों के साथ मीटिंग के बाद दस राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक हुई।
पीएम मोदी के साथ बैठक में दस राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए जिसमें महाराष्ट्र, उतर प्रदेश, कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, राजस्थान, दिल्ली, मध्य प्रदेश, गुजरात और तमिलनाडु शामिल हैं।
देश में कोरोना की दूसरी लहर को लेकर पीएम मोदी स्थिति की समीक्षा करने के लिए नियमित बैठकों की अध्यक्षता कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने मंगलवार को राष्ट्र को संबोधित भी किया था। बता दें देश में कोरोना संक्रमण के अब 3 लाख से ज्यादा मामले आ रहे हैं।
केजरीवाल की रखी ये मांगें
देश में कोरोना की वजह से भारत इस सम. दुनिया में कोरोना संकट का एपिसेंटर बन गया है। बीते दो दिनों में भारत में 6 लाख से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए हैं। गुरुवार को 3.15 लाख कोरोना केस आए, जबकि शुक्रवार को आंकड़ा 3.30 लाख तक नए मामले मिले हैं और दो हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।
भारत बना एपिसेंटर
देश में कोरोना की वजह से भारत इस सम. दुनिया में कोरोना संकट का एपिसेंटर बन गया है। बीते दो दिनों में भारत में 6 लाख से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए हैं। गुरुवार को 3.15 लाख कोरोना केस आए, जबकि शुक्रवार को आंकड़ा 3.30 लाख तक नए मामले मिले हैं और दो हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।