×

Coronavirus in India : भारत में बीते 24 घंटे में सामने आए 1,68,063 नए केस, कोरोना की दहशत बढ़ी

भारत में कोरोना महामारी का तांडव जारी है। विश्व के साथ-साथ देश में भी कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1,68,063 नए मामले सामने आए हैं।

Network
Newstrack NetworkPublished By aman
Published on: 11 Jan 2022 10:07 AM IST
Prayagraj: देश में कोरोना बेकाबू, प्रयागराज में लोग हुए लापरवाह, कोरोना गाइडलाइन के मामले में फेल हुआ जिला
X

(कॉन्सेप्ट फोटो- न्यूजट्रैक) 

Coronavirus in India : भारत में कोरोना महामारी का तांडव जारी है। विश्व के साथ-साथ देश में भी कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1,68,063 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि, आज जारी कुल आंकड़े सोमवार की तुलना में कम हैं। सोमवार को देश में कोरोना संक्रमण के 1.79 लाख से अधिक मामले सामने आए थे। बता दें, कि देश में अब तक कोरोना वायरस के 3,58,75,790 केस सामने आ चुके हैं।

भारत में सबसे अधिक संक्रमित मरीजों वाले राज्यों की बात करें, तो इसमें महाराष्ट्र (Maharashtra) अव्वल है। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 33,470 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा पश्चिम बंगाल (West Bengal) में 19,286 मामले सामने आए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में बीते 24 घंटे में 19,166 केस, तमिलनाडु (Tamil Nadu) में 13,990 में, कर्नाटक (Karnataka) में 11,698 नए केस सामने आए हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में मिले कुल नए मामलों में 58.08 प्रतिशत इन्हीं पांच राज्यों से सामने आए हैं।

24 घंटे में 277 मौतें, 166 सिर्फ केरल में

इसके अलावा, महाराष्ट्र में अकेले 19.92 प्रतिशत केस मिले हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 277 लोगों की मौत हुई है। भारत में अब तक कोरोना महामारी की चपेट में आने से कुल 4,84,213 अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा मौतें केरल (166) में हुईं हैं। इसके अलावा राजधानी दिल्ली में कोरोना से 17 लोगों की जान गई है। देश में रविवार को 69,959 मरीज ठीक हुए थे। जबकि, देश में अब तक कुल 3,45,70,131 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं।

देश में कुल सक्रिय मामले 8,21,446

वहीं, देश में सक्रिय मामले 8,21,446 हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस में 97,827 मामलों की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, वैक्सीन की बात करें,तो पिछले 24 घंटे में 92,07,700 डोज लगाई गईं। अब तक देश में 152 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story