×

Coronavirus in India: कोरोना की तीसरी लहर का पीक इसी महीने, जल्द आएगी मामलों में कमी, सामने आई रिपोर्ट

Coronavirus in India:यूनाईटेड किंगडम की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के ये रिपोर्ट 18 जनवरी को प्रकाशित की गई थी। जिसमें भारत में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ने की खुशखबरी दी है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Vidushi Mishra
Published on: 22 Jan 2022 8:38 AM IST
corona in india today
X

भारत में कोरोना संक्रमण के मामले (फोटो-सोशल मीडिया)

Coronavirus in India: भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों पर यूके की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट सामने आई है। देश में 3 लाख का आकड़ा पार कर गए मामलों पर निगाहें टिकाने वाला कैम्ब्रिज ट्रैकर है। जिससे रिपोर्ट में ये बात निकल कर आई है कि भारत में 24 जनवरी को तीसरी लहर (corona third wave in india) के अपने पीक पर पहुंच जाएगी, लेकिन इसी महीने के अंत में तीसरी लहर कमजोर पड़ने लगेगी, और मामलों में कमी आने लगेगी।

यूनाईटेड किंगडम की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के ये रिपोर्ट 18 जनवरी को प्रकाशित की गई थी। जिसमें भारत में कोरोना की रफ्तार धीमी (corona third wave end) पड़ने की खुशखबरी दी है। जिस समय ये रिपोर्ट बनी उस समय वैश्विक आर-वैल्यू 1.1 पर था। बता दें, ये रोग के फैलने की रफ्तार में कमी को दिखाता है।

जनवरी के अंत तक कम होंगे मामले

तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले देश में सबसे ज्यादा दिल्ली, बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, झारखंड, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल से आ रहे हैं। इन राज्यों में हर दिन सामने आ रहे मामले नए रिकॉर्ड ब्रेक कर रहे हैं।

कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट में कहा गया है कि इन राज्यों में कोरोना संक्रमण के बढ़ने की गति एक से नीचे है और दैनिक विकास दर नकारात्मक है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, इस हफ्ते के अंदर चंडीगढ़, गुजरात, हरियाणा, मिजोरम, पंजाब, राजस्थान, तेलंगाना, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के हर रोज सामने आ रहे मामले चरम पर पहुंचने की उम्मीद है। इन राज्यों तमिलनाडु और मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले जनवरी के अंत तक चरम पर पहुंचने की संभावना जाहिर की है।

केरल की बात करें तो यहां इस दौरान कोरोना अपने चरम पर नहीं पहुंचा है, लेकिन यहां पर कोविड-19 की दैनिक विकास दर 21% स्थायित्व बिंदू के बहुत पास पहुंच गई है। रिपोर्ट के अनुसार, देश के इन राज्यों को लेकर 18 जनवरी को अनुमान लगाया गया था, जिनकी आर-वैल्यू 1 से अधिक है। वे ये हैं-

गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, चंडीगढ़, दादरा और नगर हवेली, लद्दाख, लक्षद्वीप, मध्य प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मेघालय, ओडिशा, पुडुचेरी, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड

बीते दिन शुक्रवार को भारत में सिर्फ एक दिन में कोविड-19 के 3,47,254 नए मामले सामने आए। जिसके बाद अब देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,85,66,027 हो गई।

जानकारी देते हुए बता दें, कि आर वैल्यू से इस बारे में संकेत मिलते हैं कि महामारी कोविड-19 कितनी तेजी से फैल व्यापक रूप से फैल रही है। ये रिप्रोडक्शन संख्या या आर वैल्यू को दर्शाता है। जिसमें एक संक्रमित व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा कितने लोगों को संक्रमित कर रहा है। जिससे पीक के आने का अंदाजा लगाया जा सके।

Coronavirus in India, third wave, third wave end, Cambridge University , India, corona third wave in india, corona third wave end, when will corona third wave end in india, when will corona third wave end in india, third wave in india, Gujarat, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu and Kashmir, Karnataka, Kerala, Andhra Pradesh, Arunachal Pradesh, Assam, Chandigarh, Dadra and Nagar Haveli, Ladakh, Lakshadweep, Madhya Pradesh, Nagaland, Manipur, Meghalaya, Odisha, Puducherry, Punjab, Rajasthan , Sikkim, Tamil Nadu, Telangana, Tripura, Uttar Pradesh, Uttarakhand



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story