Coronavirus in India Today : बीते 24 घंटे में कोरोना के मामले में आई कमी, इन राज्यों में सभी वयस्कों को लगी वैक्सीन की पहली खुराक

Coronavirus in India Today : रविवार को कोरोना संक्रमण के सामने आए मामले में गिरावट रही। साथ ही सोमवार को भी पहले की अपेक्षा कम मामले सामने आए हैं।

Network
Newstrack NetworkPublished By Vidushi Mishra
Published on: 13 Sep 2021 6:06 AM GMT
Lucknow: बुधवार को 16798 लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन, ब्लैक फंगस के मामलों में राहत
X

वैक्सीनेशन (फोटो- न्यूजट्रैक)

Coronavirus in India Today : कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। रविवार को सामने आए मामले में ठीक-ठाक गिरावट के साथ सोमवार को भी पहले की अपेक्षा कम मामले सामने आए हैं। ऐसे में स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 27,254 नए कोरोना मामले आए।

इससे एक दिन पहले कोरोना के 28,591 नए मामले सामने आए थे। पिछले 24 घंटे के आकड़ों को देखे तो कोरोना संक्रमित 219 लोगों की जान चली गई। जबकि 37,687 कोरोना संक्रमित लोग ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए। वहीं अभी 10,652 सक्रिय मामले कम हो गए है।

राज्यों का हाल

इस समय केरल में कोरोना की वजह से हालात काफी नाजुक है। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20,240 नए मामले आए। जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43 लाख 75 हजार 431 पहुंच गई है। जबकि कोरोना संक्रमित 67 लोगों की मौत हो गई। जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 22,551 हो गई है।

बीते 24 घंटे के हाल देखें तो 1 लाख 15 हजार 575 सैंपलों की जांच के बाद कोरोना संक्रमण दर 17.51 प्रतिशत दर्ज की गई। ऐसे में स्वस्थ होने वालों की संख्या में इजाफा होकर 41 लाख 30 हजार 65 हो गया है और उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,22,255 है।

असम (Assam) में कोरोना वायरस के हालातों पर नजर डाले तो रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के 259 नए मामले सामने आए थे। जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर राज्य में अब 5,95,105 हो गई है। इस बारे में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने जानकारी दी।

इस बारे में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) ने बताया कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोविड से 11 लोगों की मौत हो गई, जिससे मरने वालों का आंकड़ा अब 5,751 के पार पहुंच गया है। आगे उन्होंने बताया कि प्रदेश में 200 संक्रमित मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए। राज्य में कोरोना से ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़ कर 5,83,652 हो गई है।


आगे उन्होंने बताया कि प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 4,355 है। असम में रविवार के किए गए टेस्ट की संख्या शनिवार की तुलना में आधे से भी कम रही। राज्य में रविवार को 31,906 सैंपल की जांच की गई, जिसमें 259 नए मामले सामने आए।

जानकारी देते हुए बता दें, कि कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अभी तक 3 करोड़ 32 लाख 64 हजार लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। जिनमें से 4 लाख 42 हजार 874 लोगों की मौत हो चुकी है।

राहत की बात ये है कि अभी तक 3 करोड़ 24 लाख 47 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। जबकि देश में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या चार लाख से कम है। वहीं कुल 3 लाख 74 हजार 269 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज जारी है।

ये है चार्ट

देश में कोरोना के कुल मामले- 3 करोड़ 32 लाख 64 हजार 175

कुल डिस्चार्ज हुए मरीज - 3 करोड़ 24 लाख 47 हजार 32

कुल सक्रिय मामले - 3 लाख 74 हजार 269

कुल संक्रमितों की मौत - 4 लाख 42 हजार 874

देश में कुल टीकाकरण - 74 करोड़ 38 लाख 37 हजार डोज दी गई

कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण


देश में टीकाकरण को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 12 सितंबर तक देशभर में 74 करोड़ 38 लाख 37 हजार कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी हैं। पिछले दिन 53.38 लाख टीके लगाए गए।

इस बारे में भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 54.30 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन 12.08 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है।

आपको बता दें, देश के इन राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में सभी व्यस्कों को कोरोना की पहली डोज लग चुकी है। इन राज्यों के नाम इस प्रकार हैं-

सिक्किम

दादरा और नगर हवेली और दमन और दिउ

हिमाचल प्रदेश

गोवा

लद्दाख

और लक्षद्वीप


Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story