×

देश में 6,990 नए कोरोना केस, ओमिक्रॉन वैरिएंट का भी खतरा बढ़ा, स्वास्थ्य मंत्रालय आज राज्यों के साथ करेगा समीक्षा बैठक

Coronavirus India: स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 6,990 नए मामले सामने आए हैं।

Network
Newstrack NetworkPublished By Chitra Singh
Published on: 30 Nov 2021 11:56 AM IST
omicron variant
X

कोरोना वायरस-ओमिक्रॉन वैरिएंट (डिजाइन फोटो- सोशल मीडिया)

Coronavirus India: भारत के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) ने कोरोना केस (Corona Cases) का ताजा रिपोर्ट जारी कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 6,990 नए मामले (Corona New Cases) सामने आए हैं। वही देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट (omicron variant) का भी खतरा बना हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण आज (30 नवंबर) राज्यों के साथ कोविड-19 के ओमिक्रॉन पर समीक्षा बैठक करेंगे।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना संक्रमण से 190 लोगों की मौत हुई हैं। हालांकि 10116 कोरोना मरीज ठीक भी हुए है। देश में अभी कोरोना के 1,00,543 मामले सक्रिय है। वहीं 1,23,25,02,767 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है।

अफ्रीका से मुंबई पहुंचे 1000 यात्री

देश में कोरोना का प्रकोप अभी खत्म हुआ ही नहीं कि एक नए वैरिएंट (omicron india) ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। दरअसल, पूरी दुनिया में ओमिक्रॉन वैरिएंट (omicron variant) के दहशत का माहौल बना हुआ है। इस खतरे के बीत मुंबई ने देश की चिंता और बढ़ा दी है। खबर है कि बीते 15 दिनों में अफ्रीका से लगभग 1000 यात्री मुंबई पहुंचे हैं। ऐसे में मुंबई में ओमिक्रॉन वैरिएंट (omicron variant mumbai) के खतरे का माहौल बना हुआ है। इसकी जानकारी बीएमसी के अधिकारी ने दी है।

टेस्ट करते डॉक्टर्स (फाइल फोटो- सोशल मीडिया)

वृंदावन में 3 विदेशी कोरोना पॉजिटिव

खबर है कि मथुरा के वृंदावन में 3 विदेशी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। राहट की बात है कि इन तीन विदेशियों में अब तक नए वैरिएंट की पुष्टि नहीं हुई है। तीनों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं इस खबर को सुनते ही लोगों के बीच हड़कंप मच गया है। इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

बता दें कि अफ्रीका में ओमिक्रॉन वैरिएंट सबसे ज्यादा फैला हुआ है। बताया जा रहा है कि बीएमसी के पास 1000 यात्रियों में से केवल 466 लोगों का ही डेटा उपलब्ध है। इनमें से 100 लोगों का कोरोना टेस्ट करवाया गया है। यदि इनमें से कोई व्यक्ति पॉजिटिव पाया जाता है, तो उसे जीनोम सीक्वेंस के लिए रेफर किया जाएगा। वहीं बाकी लोगों को सेवन हिल्स हॉस्पिटल में क्वारनटीन किया गया है।

चंडीगढ़ में अफ्रीका से लौटा यात्री मिला कोरोना पॉजिटिव

उधर चंडीगढ़ में साउथ अफ्रीका से वापस आया एक यात्री कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। खबर है कि इस यात्री की पत्नी और नौकर भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। ओमिक्रॉन वायरस (omicron virus) की आशंका को ध्यान में रखते हुए तीनों संक्रमित मरीजों को सेक्टर 33 में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। डॉक्टरों का कहना है कि तीनों मरीजों की हालात ठीक है। उनका सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजा गया है।



Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story