×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Coronavirus India Update: देश में ओमिक्रॉन के बढ़े मामले, यूपी पहुंचा नया वैरियंट, सामने आए हैरान करने वाले ये आकड़ें

Coronavirus India Latest Update: देश के अब तक 21 राज्यों में कोरोना का यह नया वैरिएंट ओमिक्रॉन फैल चुका है।

Vidushi Mishra
Written By Vidushi Mishra
Published on: 29 Dec 2021 11:25 AM IST (Updated on: 29 Dec 2021 11:26 AM IST)
Meerut News In Hindi
X

कोरोना वायरस के तेजी से बढ़े मामले (फोटो- सोशल मीडिया)

Coronavirus India Latest Update: भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों (coronavirus in india) से खतरे की घंटी बज गई है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 9,195 नए मामले सामने आए है। जबकि भारत में ओमिक्रॉन के 781 मरीज सामने आए हैं। इन मामलों में एक दिन पहले की अपेक्षा 44.6 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। ऐसे में अब एक्टिव मामलों (coronavirus cases in india) की संख्या 77,002 पहुंच गई हैं। इस समय रिकवरी रेट 98.40% है। जबकि बीते 24 घंटों में 7,347 लोग ठीक हुए हैं, जिसके साथ इनकी संख्या बढ़कर 3,42,51,292 हो गई है।

ताजा जानकारी के अनुसार, देश के अब तक 21 राज्यों में कोरोना का यह नया वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron in India) फैल चुका है। दिल्ली (omicron delhi cases) की बात करें तो यहां ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले 238 सामने आए हैं। जबकि महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन (omicron maharashtra lockdown) के 167 मामलों की पुष्टि हुए है।


यूपी में बढ़ा खतरा

UP Mein Omicron

उत्तर प्रदेश में भी ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी है। यूपी के सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar mein omicron) जिले में यूनाइटेड किंगडम (यूके) से अपने घर लौटा युवक ओमिक्रॉन पॉजिटिव निकला है। बीते रविवार की शाम दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरे इस युवक का एंटीजन व आरटीपीसीआर की जांच कराई गई थी। जिसमें उसकी एंटीजन रिपोर्ट निगेटिव आने पर युवक को एयरपोर्ट पर तैनात टीम नें घर भेज दिया। लेकिन कल सीएमओ को मेल पर आई युवक की आरटीपीसीआर रिपोर्ट की जांच में जिनोम सीक्वेंसिंग के बाद की रिपोर्ट में ओमीक्रान पॉजिटिव निकला है। जिसके बाद से हड़कंप मच गया है।

फिलहाल मेल पर आई जानकारी के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विदेश से लौटे युवक को उसके घर में ही होम कोरंटीन कर दिया है। इस बारे में सिद्धार्थनगर जिलाधिकारी दीपक मीणा नें जानकारी दी।

सख्त पाबंदियां लागू

ऐसे में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच येलो अलर्ट लागू कर दिया गया है। बता दें, यह निर्णय कोरोना के बढ़ते मामले के बीच दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने लिया है। डीडीएमए (DDMA) ने मंगलवार को स्कूल-कॉलेज, सिनेमा और जिम को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश दे दिया है। इसके साथ ही यहां दुकानों, सरकारी परिवहन समेत कई समूहों की जगहों पर कई तरह पाबंदियां लगा दी गई हैं।

इस बीच बढ़ते मामलों के चलते पंजाब सरकार ने 15 जनवरी से सार्वजनिक जगहों पर कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाने वाले लोगों के जाने पर रोक लगा दी है। साथ ही कोरोना वैक्सीन नहीं लेने वाले सब्जी मंडी, अनाज बाजार, सार्वजनिक परिवहन, पार्क धार्मिक स्थल, मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, हाट, स्थानीय बाजार होटल, बार, रेस्तरां, मॉल, जिम और फिटनेस सेंटर में नहीं जा सकेंगे।

राज्य सरकार ने बढ़ते मामलों को देखते हुए कड़ी पाबंदी लागू की है। जिसके चलते सार्वजनिक जगहों पर दोनों डोज लगवा चुके लोगों को ही जाने की अनुमति होगी। अगर किसी ने दूसरा डोज नहीं लगाया है तो वह इमरजेंसी में सार्वजनिक जगहों पर जा पाएगा।




\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story