×

कोरोना ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, 24 घंटे में आए इतने केस, 802 लोगों की मौत

भारत में 24 घंटे में कुल 1 लाख 31 हजार 787 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इस दौरान 802 कोरोना मरीजों की मौत हुई है।

Dharmendra kumar
Published By Dharmendra kumar
Published on: 9 April 2021 8:05 AM IST
कोरोना ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, 24 घंटे में आए इतने केस, 802 लोगों की मौत
X

फोटो: सोशल मीडिया

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। कोरोना महामारी हर रोज नया रिकॉर्ड बना रही है। भारत में 24 घंटे में कुल 1 लाख 31 हजार 787 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इस दौरान 802 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। जबकि 59,258 लोग कोरोना से ठीक हुए है। इससे एक दिन पहले बुधवार को देश में 1 लाख 26 हजार 265 संक्रमित मामले सामने आए थे।

देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब 1.29 करोड़ से ज्यादा हो चुका है। इनमें 1.18 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं, तो वहीं 1.66 लाख लोगों की जान गई है। अभी 9 लाख 5 हजार मरीजों का इलाज चल रहा है। देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की दर घटकर 91.67 प्रतिशत हो गई है और एक्टिव केस की दर बढ़कर 7.04 फीसदी हो गई है। कोरोना डेथ रेट घटकर 1.29 प्रतिशत हो गई है।

12 राज्यों में तेजी फैल रहा कोरोना

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि भारत में 12 राज्यों में कोरोना के मामले तेज़ी बढ़ रहे हैं और संक्रमण से लोगों की मौत हो रही है। इन राज्यों में महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, गुजरात, मध्य प्रदेश, दिल्ली, तमिलनाडु, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और केरल शामिल हैं।
पीएम मोदी ने गुरुवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ में राज्यों को कोरोना गाइडलाइन्स फॉलो करने के सख्त निर्देश दिए। पीएम मोदी ने बैठक में टेस्ट, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट का मंत्र दिया। पीएम मोदी ने कहा कि आज वैक्सीन से ज्यादा हमें टेस्टिंग पर बल देने की आवश्यकता है। टेस्टिंग और ट्रेकिंग की बहुत बड़ी भूमिका है। टेस्टिंग को हमें हल्के में नहीं लेना होगा।
विश्व में कोरोना का कहर
दुनियाभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। दुनिया में 10 करोड़ 82 लाख 90 हज़ार 19 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया में 24 घंटे में कोरोना के 7 लाख 15 हजार 79 नए मामले मिले हैं। इसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 13 करोड़ 44 लाख 80 हजार 582 तक पहुंच गई है।


Dharmendra Singh

Dharmendra Singh

Next Story