×

कोविशील्ड की दो डोज के बीच अंतराल बढ़ाने के फैसले को अमेरिकी चिकित्सक ने बताया सही

भारत में कोविशील्ड की दो डोज के अंतराल को व्हाइट हाउस के मुख्य चिकित्सा सलाहकार सही ठहराया है।

Network
Newstrack Network NetworkPublished By Raghvendra Prasad Mishra
Published on: 14 May 2021 9:27 PM IST (Updated on: 14 May 2021 9:32 PM IST)
dr fauci
X

फोटो— डॉक्टर फासी (साभार— सोशल मीडिया)

वाशिंगटन। भारत में कोविशील्ड की दो डोज के अंतराल को व्हाइट हाउस के मुख्य चिकित्सा सलाहकार डॉ. एंथनी फासी ने सही ठहराया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि भारत टीकाकरण अभियान में तेजी लाकर कोरोना के संक्रमण को रोक सकता है। उन्होंने कहा कि भारत ने दो डोज के बीच अंतराल को और बढ़ाकर सही कदम उठाया है। भारत को देश के अन्य कंपनियों के साथ मिलकर वैक्सीन के उत्पादन को ओर बढ़ाना चाहिए, जिससे व्यापक स्तर पर टीकाकरण कराया जा सके।

डॉ. एंथनी फासी ने कहा कि कोरोना के व्यापक फैलाव के चलते भारत इस समय बड़ी मुश्किल दौर से गुजर रहा है। ऐसे में भारत को यह प्रयास करना चाहिए कि देश की बड़ी आबादी का किस तरह से टीकाकरण कराया जा सकता है। वहीं दो डोज के बीच के अंतर पर उन्होंने कहा कि मुझे लगता है यह भारत का तार्किक फैसला है। बता दें कि भारत सरकार ने 13 मई को कोविशील्ड की दो डोज के बीच के अंतर को 6 से 8 हफ्ते के बीच की जगह बढ़ाकर 12 से 16 हफ्ते करने को मंजूरी दे दी है। ज्ञात हो कि तीन महीने के अंदर यह दूसरा मौका है जब कोविशील्ड की दो डोज के बीच के अंतराल को बढ़ाया गया है।

डॉ. फासी ने भारत को दुनिया के सर्वश्रोष्ठ टीका उत्पादकों में से एक बताते हुए कहा कि यह काफी बड़ा देश है। यहां की आबादी 1.4 अरब के करीब है। इसके चलते यहां अभी तक कुछ ही प्रतिशत टीका लग पाया है। देश के 10 प्रतिशत लोगों को अभी तक पहली डोज ही लग पाया है। ऐसे में भारत को अन्य देशों के साथ मिलकर वैक्सीन के उत्पादन को बएत्राने की दिशा में काम करना होगा।

Raghvendra Prasad Mishra

Raghvendra Prasad Mishra

Next Story