×

Coronavirus Update: 10,549 नए कोविड मामले, भारत में संक्रमणों में 15 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि

Coronavirus Update: देश में वर्तमान कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 345 55 431 हो गई है, जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 110113 हो गए है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Monika
Published on: 26 Nov 2021 6:06 AM GMT (Updated on: 26 Nov 2021 6:17 AM GMT)
Coronavirus, coronavirus omicron india
X

कोरोना जांच कराती महिला (फोटो- सोशल मीडिया )

Coronavirus Update: कोरोना महामारी भारत (Coronavirus India) से जाने का नाम नहीं ले रही है दिन पर दिन संक्रमणों की संख्या बढ़ती ही जा रही है।

आपको बता दें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को नए आंकड़ों के अनुसार बताया कि 10549 नए कोरोनावायरस संक्रमण दर्ज किए गए है। देश में वर्तमान कोविड-19 मामलों (covid-19 cases today) की कुल संख्या 345 55 431 हो गई है जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 110113 हो गए है। जानकारी के अनुसार सुबह 8:00 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार 488 ताजा मौतों के साथ में मरने वालों की संख्या अब 467 468 हो गई है।

वही कोरोनावायरस संक्रमणों में दैनिक वृद्धि 49 दिनों के लिए 20000 से नीचे ही रही है। लगातार 152 दिनों में 50000 से कम ही नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया की सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.32% शामिल है वहीं राष्ट्रीय कोविड-19 की वसूली दर 98.33 % दर्ज की गई है। 24 घंटे की अवधि में कुल सकरी कोविड-19 में 193 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई।

भारत में कोविड-19 केस का आंकड़ा

भारत का कोविड-19 (covid-19 cases today) 7 अगस्त 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को करीब 50 लाख को पार कर गया था। वही 28 सितंबर को यही आंकड़ा 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख बार कर चुका था और 19 दिसंबर को संक्रमणों की संख्या ने एक करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था।

100 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य पा लिया था

वैश्विक कोरोना महामारी (Coronavirus India) से निपटने के लिए सरकार हर प्रयास कर रही है। लेकिन सफलता कुछ उस हद तक नहीं मिल पा रही है। यहां तक कीपीएम मोदी ने 100 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य भी पा लिया था। इसके बावजूद देश में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है।

रिपोर्ट शीनू त्रिपाठी

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story