TRENDING TAGS :
तबाही बना कोरोना: महाराष्ट्र में 11,877 नए संक्रमित मामले, अलर्ट हुए सभी लोग
Coronavirus In Maharashtra: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर तेज़ी से बढ़ रहे हैं। बढ़ रहे संक्रमण के मामलों के अनुरूप महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल 11,877 नए मामले सामने आए हैं।
Corona In Maharashtra: एक बार फिर बढ़ रहे कोरोना संक्रमण (corona infection) के मामले प्रदेश और केंद्र सरकार (Centrel Government) के लिए चिंता का सबब बनते जा रहे हैं। प्रशासन द्वारा बरती जा रही तमाम सख्तियों के बावजूद देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेज़ी से पैर पसार रहे हैं।
इसी के मद्देनजर महाराष्ट्र में भी कोरोना संक्रमण (Corona In Maharashtra) के मामले एक बार फिर तेज़ी से बढ़ रहे हैं। बढ़ रहे संक्रमण के मामलों के अनुरूप महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल 11,877 नए मामले सामने आए हैं तथा 9 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हुई है।
महाराष्ट्र में ओमिक्रोन संक्रमण की रफ़्तार हुई तेज
इसी के साथ ही महाराष्ट्र में ओमिक्रोन संक्रमण (Omicron infection) के मामले भी तेज़ी से बढ़ रहे हैं। बीते दिन महाराष्ट्र में ओमिक्रोन संक्रमण के कुल 50 नए मामले सामने आए हैं जिसके साथ ही महाराष्ट्र में ओमिक्रोन संक्रमित मामलों का आंकड़ा 500 की संख्या को पार कर चुका है, जो कि देश के किसी राज्य में संक्रमण के मामलों का सर्वाधिक आंकड़ा है।
क्रिसमस और नए साल के जश्न ने बढ़ाया संक्रमण
लगातार बढ़ रहे मामलों के चलते प्रशासन ने संक्रमण से लड़ने को लेकर अस्पतालों में बेड, उचित मात्रा में कोविड परीक्षण और मास्क तथा शारीरिक दूरी जैसे नियमों के पालन को लेकर पूर्ण रूप से सजग है। महाराष्ट्र सरकार संक्रमण के प्रसार को रोकने हेतु समस्त ज़रूरी उपायों का पालन कर रही है। बीते समय में क्रिसमस और नए साल के अवसर पर लोग बहुत ही गैर-जिम्मेदाराना रूप से उत्सव मनाते नज़र आए है, जो कि वर्तमान में भारी मात्रा में आ रहे कोरोना संक्रमण मामलों की अहम वजह है।
ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा कोरोना से बचाव हेतु ज़रूरी दिशा-निर्देशों का पालन कराने को लेकर समस्त प्रदेशों को सूचित कर दिया गया है। लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मामलों के मद्देनजर बचाव हेतु सबसे ज़्यादा आवश्यक हमारी सजगता है और लोगों को आवश्यक रूप से दिशा-निर्देशों सहित मास्क लगाने और शारीरिक दूरी अपनाने जैसे नियमों का विशेष रूप से पालन करना चाहिए।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022