TRENDING TAGS :
Coronavirus Cases Today : 24 घंटों में कोरोना के 8,503 नए मामले, 634 की हुई मौत, ओमिक्रॉन का खतरा बरकरार
वैश्विक महामारी कोरोना (Covid-19) अब भी पांव पसारे हुए है। जब भी यह नियंत्रण में आता दीखता है तभी इसके बढ़ते मामले परेशानी का सबब बन जाते हैं। कोरोना के नए वेरिएंट 'ओमिक्रॉन' से भी देश-दुनिया में दहशत है।
Coronavirus Cases Today : वैश्विक महामारी कोरोना (Covid-19) अब भी पांव पसारे हुए है। जब भी यह नियंत्रण में आता दीखता है तभी इसके बढ़ते मामले परेशानी का सबब बन जाते हैं। कोरोना के नए वेरिएंट 'ओमिक्रॉन' से भी देश-दुनिया में दहशत है। देश में अभी तक इस नए वेरिएंट के कुल 23 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, देश में कोरोना के पिछले 24 घंटों में नए मामलों की बात करें तो 8,503 केस दर्ज हुए हैं।
आंकड़े बताते हैं कि देश में बीते 24 घंटों के भीतर 7,678 लोगों ने इस महामारी के संक्रमण को मात दी है। जबकि,634 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस से अब तक कुल 3,41,05,066 लोग ठीक हो चुके हैं।
रिकवरी रेट 98.36 प्रतिशत
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, मार्च 2020 के बाद अब तक सबसे ज्यादा 98.36 प्रतिशत रिकवरी रेट है। मतलब कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या में अप्रत्याशित इजाफा हुआ है। वहीं, देश में वर्तमान में सक्रिय मामलों की बात करें तो 94,943 लोगों का इलाज इस वक्त चल रहा है। देश में कुल कोरोना मामलों के एक प्रतिशत से भी कम सक्रिय मामले हैं। यह मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है।
पॉजिटिविटी रेट 67 दिनों में सबसे कम
वहीं प्रतिदिन पॉजिटिविटी रेट 0.66 फीसद के करीब है। यह पिछले 67 दिनों में सबसे कम है। जबकि, साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 0.72 फीसदी है। यह बीते 26 दिनों में लगातार एक प्रतिशत से भी कम है। बताया जा रहा इसमें बैकलॉग डाटा भी शामिल है, जिसकी वजह से मौत का आंकड़ा बढ़ा है। वहीं, एक दिन पहले देशभर से कोरोना के 9,419 नए मामले सामने आए थे।
13 यात्रियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि
तमिलनाडु में विदेश से आए 13 यात्रियों में कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनके आरटी-पीसीआर ( RT PCR) नमूनों को 'जीनोम सीक्वेंसिंग' (genome sequencing) विश्लेषण के लिए भेजा गया है। वहीं, राजधानी दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 55 नए केस सामने आए।