×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Corona Se Savdhan: फिर बढ़ रहा संक्रमण, पिछले 24 घंटों में 45 हजार से ज्यादा मामले

Corona Se Savdhan: देश में कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप से पूरा तबाह हो गया। जिसके बाद धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण के मामले में कमी आने लगी थी।

Network
Newstrack NetworkPublished By Divyanshu Rao
Published on: 29 Aug 2021 2:25 PM IST
Corona
X

कोरोना वायरस की तस्वीर (डिजाइन फोटो:न्यूज़ट्रैक)

Coronavirus: देश में कोरोना (Corona) की दूसरी लहर के प्रकोप से पूरा तबाह हो गया। जिसके बाद धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण के मामले में कमी आने लगी थी। लेकिन पिछले कुछ दिनों में फिर से देश में कोरोना में नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल,तमिलनाडु सहित कई राज्यों में कोरोना के नए मामलों में तेजी से बढ़ रहे हैं। जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये कोरोना महामारी की तीसरी लहर हो सकती है। देश में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी आने के साथ ही कोरोना से ठीक होने वाले मरीज के दर मतलब रिकवरी रेट में भी कमी आई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ो के मुताबित देश में बीते 24 घंटों में 45 हजार से अधिक नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहीं 35 हजार से अधिक मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। जबकि 460 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। भारत में लगातार पांच दिनों से कोरोना संक्रमितों के मामले में बढ़ोतरी हो रही है।

बीते 24 घंटों में कोरोना के नए मामलों में भारी बढ़ोतरी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा रविवार 29 अगस्त 2021 को जारी किए गए आंकड़ो के मुताबित बीते 24 घंटो में देश में 460 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। जिसके बाद कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 4,37,830 हो गई है। जब देश में कोरोना संक्रमितों के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3,68,558 हो गई है। वहीं कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने की संख्या 97.53 प्रतिशत हो गई है।

कोरोना वायरस की प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

देश में कोरोना के आंकड़े

पिछले 24 घंटों में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या-45,083

पिछले 24 घंटों में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या-35,840

पिछले 24 घंटों में कोरोन से हुई मौतों की संख्या-460

देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 3,68,558

भारत में कोरोना से कुल हुई मौतों की संख्या-4,37,830

देश के पांच राज्यों में सबसे अधिक कोरोना केस दर्ज किए गए

देश के पांच राज्यों में बीते 24 घंटों में सबसे अधिक कोरोना केस दर्ज किए गए हैं। अगर बात केरल की तो देश में सबसे ज्याद केस केरल में दर्ज किए गए हैं। केरल में बीते 24 घंटों में 31 हजार 265 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 4,831 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं। तीसरे नंबर पर तमिलनाडु में 1551 नए कोरोना के मामले बीते दिन सामने आए हैं। वहीं आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 1321 नए कोविड केस सामने आए हैं। कर्नाटक में 1229 नए कोरोना केस बीते 24 घंटों में दर्ज हुए हैं।

इन पांच राज्यों में 89.17 फीसदी मामले दर्ज किए गए हैं

भारत के इन पांच राज्यों में कोरोना के नए 89.17 फीसदी मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं जिसमें 69.35 प्रतिशत नए कोरोना मामले सिर्फ केरल में सामने आए हैं। जिसके बाद पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से हुई 460 मौतों में 153 मौतें केवल केरल में हुई हैं। जबकि वहीं 126 मौतें केरल में हुई हैं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने कोरोना नियमों को पालन करने वाली गाइडलाइड की अवधि 30 सितंबर तक बढ़ा दी है।



\
Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story