×

कोरोना का नया स्ट्रेन खतरनाक: आंखें हो रहीं खराब, जा रही सुनने की शक्ति

देश में कोरोना (Coronavirus) का कहर बढ़ता ही जा रहा है। जिसके चलते कई राज्रों ने नाईट कर्फ्यू लगा दिया है । वही देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख से भी ज्यादा नए मामले सामने आए हैं ।

Monika
Published By Monika
Published on: 15 April 2021 10:58 AM IST (Updated on: 15 April 2021 11:08 AM IST)
कोरोना का नया स्ट्रेन खतरनाक: आंखें हो रहीं खराब, जा रही सुनने की शक्ति
X

कोरोना वायरस (फाइल फोटो )

नई दिल्ली: देश में कोरोना (Coronavirus)का कहर बढ़ता ही जा रहा है । जिसके चलते कई राज्रों ने नाईट कर्फ्यू लगा दिया है । वही देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख से भी ज्यादा नए मामले सामने आए हैं । जो बेहद चिंता जनक है । कोरोना की दूसरी लहर पहले से भी ज्यादा खतरनाक साबित हो रही है । डॉक्टरों की माने तो इस बार कोरोना का संक्रमण आखों और कान पर सीधा असर दाल रहा है ।

इस बार का नया स्ट्रेन वायरल फीवर के साथ पेट दर्द, उल्टी दस्त, अपच गैस, एसिडिटी, भूख न लगना और बदन दर्द जैसे लक्षण के साथ सामने आ रहा है । लेकिन इसके साथ कई और लक्षण सामने आ रहे हैं ।

केजीएमयू व एसजीपीजीआई समेत कई अन्य अस्पतालों में भर्ती कोरोना मरीजों के नए लक्षणों में सुनने और देखने की शक्ति कम हो गई है । जिसको लेकर संस्थानों के चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे कई मरीजों की शिकायत है कि उन्हें उनके दोनों कानों से सुनाई नहीं दे रहा है । वही कुछ ऐसे भी मरीज हैं जो सिर्फ एक कान से सुन पा रहे हैं । इसके अलावा कुछ कोरोना संक्रमित मरीजों की ओर से दिखाई कम देने की भी शिकायतें सामने आई है। चिकित्सकों का कहना है कि गंभीर हालत होने पर शरीर के कई अंग प्रभावित होने लगते हैं ऐसे में कान और आंख पर भी असर दिखाई दे रहा है ।

कोरोना के प्रोटोकॉल का करें पालन

विशेषज्ञों का ऐसे मामलों पर कहना है कि इस बार कोरोना का नया रूप देखने को मिला जिसके बाद चिंता बढ़ गई है । ऐसे में डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन करना ही एक मात्र उपाय है । नए वेरिएंट के मामले में राहत देने वाली बात यह है कि अगर रोगी की प्रतिरोधक क्षमता ठीक है तो अधिक समय तक परेशान नहीं करता और अधिकतम पांच से छह दिनों में सामान्य भी होने लगता है ।

वही डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ में मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर विक्रम सिंह का कहना है कि कोरोना का दूसरा स्ट्रेन तेजी से लोगों को बीमार कर रहा है । ज्यादातर मरीजों में उलटी -दस्त , अपच,गैस, एसिडिटी के अलावा बदन दर्द और मांसपेशियों में अकड़न तथा सुनने में परेशानी की शिकायत सुनने को मिल रही है ।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story