×

Coronavirus Updates: बढ़ा मौत का आंकड़ा, एक दिन में 955 मरीजों ने गवाई जान, 43 हजार नए केस

Coronavirus New Updates: बीते 24 घंटों में देश में 43 हज़ार से भी ज्यादा मामले सामने आए हैं, वहीं 955 मरीजों की मौत हो गई हैं। इसी बीच 21 जून से टीकाकरण अभियान भी शुरू कर दिया गया।

Network
Newstrack NetworkPublished By Monika
Published on: 4 July 2021 11:56 AM IST
corona
X

कोरोना की जांच की फाइल तस्वीर (फोटो साभार-सोशल मीडिया)

Coronavirus New Updates: देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर (coronavirus second wave) की रफ़्तार धीमी पड़ गई है। लेकिन कोरोना से मरने (people died from coronavirus) वालों का आंकड़ा उतार चढ़ाव वाला है। बीते 24 घंटों में देश में 43 हज़ार से भी ज्यादा मामले सामने (new corona case ) आए हैं, वहीं 955 मरीजों की मौत हो गई हैं (death from corona) । इसी बीच 21 जून से टीकाकरण (corona vaccination) अभियान भी शुरू कर दिया गया। जिसमें अबतक 34 करोड़ से ज्यादा लोग वैक्सीन लगवा चुकी है। वहीं दूसरी तरफ कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है जो एक अच्छी खबर हैं।

देश में कोरोना रिकवरी (recovery rate in india) रेट 97.09% पहुंच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry of India) के मुताबिक देश में 1 दिन में 43,071 नए मामले सामने आए , 52,299 कोरोना मरीज ठीक हुई जबकि 955 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा जो अच्छी खबर नहीं है , इससे मरने वालों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े

24 घंटे में आए नए केस: 43,071

24 घंटे में ठीक हुए मरीज : 52,299

24 घंटे में हुई मौत: 955

देश में इतने संक्रमितों का कुल आंकड़ा: 3,05,45,433

देश में अब तक ठीक हुए मरीज: 2,96,58,078

देश में कोरोना से मरने वालों के आंकड़े : 4,02,005

कुल कोरोना एक्टिव केस: 4,85,350

इन राज्यों में 24 घंटों में इतने केस

कोरोना की रफ़्तार भले कम हो रही हो लेकिन अब भी कई राज्यों में इसका कहर देखा जा सकता है। जिसमें 24 घंटों में केरल में 12,456 केस, महाराष्ट्र में 9,489 मामले, तमिलनाडु 4,013 कोरोना केस, आंध्र प्रदेश में भी 2,930 केस सामने आए वहीं ओडिशा 2,917 नए केस मिले।

जहां कोरोना संक्रमण में कमी आई है वहीं देश में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर लोग जागरूक दिख रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय नें बताया कि देश में अब तक 35 करोड़ से अधिक डोज दिए जा चुके हैं । शनिवार को 57.36 लाख से ज्यादा डोज दी गई। जिसमें 18 से 44 आयु वालों को पहली डोज 28,33,691 और दूसरी डोज 3,29,889 लोगों को लगाई गई।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story