×

Coronavirus New Variant: कोरोना का नया वेरिएंट मिलने से लोगों में बढ़ रहा डर का माहौल, तीसरी लहर की आहट से बेचैनी

Coronavirus New Variant: डब्ल्यूएचओ ने भी कोरोना के नए वेरिएंट मिलने से चिंता जताई है, बोला कि कोरोना वायरस का यह नया संस्करण हमारे लिए चिंता का विषय।

Sheenu Tripathi
Written By Sheenu TripathiPublished By Monika
Published on: 28 Nov 2021 4:53 PM IST
Omicron variant
X

ओमिक्रोन संक्रमित (photo : social media ) 

Coronavirus New Variant: कोविड-19 का नया वेरिएंट (Coronavirus New Variant) मिलने से सभी देशों की चिंताएं बढ़ गई हैं। पहले ही कोरोना (coronavirus) जाने का नाम नहीं ले रहा था, लेकिन अब नए वेरिएंट के आने से लोगों की चिंताएं और भी बढ़ गई हैं कोरोना महामारी से वैश्विक स्तर पर लोगों को तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ा है।

जैसे तैसे कुछ देशों के हालात पहले से ठीक हुए है, तो वे अब दोबारा उसी स्थिति पर वापिस नहीं आना चाहते है जिसके चलते सभी हर संभव बचाव करना चाहते है। सभी देशों की सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि कैसे भी करके कोरोना महामारी (Coronavirus updates) से निजात पा सके। मिली जानकारी के मुताबिक मालदीव ने कोरोना के नए वेरिएंट Omicron के बारे में विचार करते हुए सात अफ्रीकी (South Africa) देशों के यात्रियों पर रोक (yatriyo par rok) लगा दी है जिसमें बोत्सवाना, जिंबाब्वे मोजांबिक, नामीबिया, लेसाथो और इस्तविनी से मालदीव जाने पर रोक लग गई है।

आपको बता दें विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ (WHO) ने भी भी कोरोना के नए वेरिएंट (Coronavirus New Variant) मिलने से चिंता जताई है डब्ल्यूएचओ ने भी बोला कि कोरोना वायरस का यह नया संस्करण हमारे लिए चिंता का विषय है।

नए वेरिएंट की जानकारी साउथ अफ्रीका ने पहले WHO को दी

दरअसल कोरोना के इस नए संस्करण की जानकारी साउथ अफ्रीका ने सबसे पहले पता डब्ल्यूएचओ को ही दी थी। उसके बाद से बेल्जियम हॉन्ग कोंग इजरायल बोत्सवाना में भी इसकी पहचान की जा चुकी है मालदीव ने कहा की वह आज से यानी 28 नवंबर से 7 अफ्रीकी देशों के यात्रियों को आने-जाने के लिए प्रतिबंधित कर रहा है। साथ ही उसने यह भी कहा की पिछले 2 दिनों में इन देशों से जो भी यात्री आए हुए हैं वे अब 14 दिनों तक क्वॉरेंटाइन (14 days Quarantine ) रहेंगे।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story