TRENDING TAGS :
Omicron In India: देश में 'ओमिक्रॉन' के मामले बढ़े, कनाडा से हिमाचल प्रदेश लौटी महिला में ओमिक्रॉन की पुष्टि
Omicron In India: हिमाचल प्रदेश में भी ओमिक्रॉन, कनाडा से वापस आई एक महिला में ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variants) की सूचना मिली थी। हालांकि मरीज का नवीनतम आरटी-पीसीआर अब नेगेटिव आया है।
Omicron In Himachal Pradesh: कोरोना का नया वेरिएंट 'ओमिक्रॉन'के मामले देश में तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। भारत में ओमिक्रॉन संक्रमितों का आंकड़ा 450 के करीब पहुंच गया है। वहीं खबर मिली है कि हिमाचल प्रदेश में भी ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variants) का पहला मामला सामने आया है। पता चला है कि यह महिला कनाडा से मंडी लौटी है जिसकी जांच में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है।
बता दें कि इस समय देश के 19 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में ओमिक्रॉन (Omicron) ने अपना पैर फैला लिया है। देश में रविवार सुबह तक ओमिक्रॉन के 450 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। वहीं राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, हाल ही में कनाडा से वापस आई एक महिला में ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variants) की सूचना मिली थी। हालांकि मरीज का नवीनतम आरटी-पीसीआर अब नेगेटिव आया है, हिमाचल प्रशासन सुनिश्चित करने के लिए महिला की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली है।
महिला की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आई
हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को बयान जारी करते हुए कहा है कि "हिमाचल प्रदेश में ओमिक्रॉन का पहला मामला सामने आया है। हालांकि राहत की बात ये है कि उस महिला की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आई है। यह भी बताया गया कि महिला के संपर्क में आए तीन लोगों की भी कोरोना रिपोर्ट (corona report) नेगेटिव आई है।"
देश में ओमिक्रॉन के अब तक 450 मामले -केंद्रीय स्वास्थ्यय मंत्रालय
केंद्रीय स्वास्थ्यय मंत्रालय के अनुसार सुबह तक देश में ओमिक्रॉन के अब तक 422 मामलों की पुष्टि हुई थी। देश के 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमिक्रॉन के एक्टिव केस हैं। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में ओमिक्रॉन के मामले जरूर सामने आए लेकिन अब उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। लेकिन रविवार को मध्यप्रदेश में आठ और ओडिशा में चार और ओमिक्रॉन केस के बाद देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 435 हो गई है।
विदेश से लौट रहे हर व्यक्ति की कोरोना जांच हो रही है
जबकि भारत में कोरोना को लेकर सबसे ज्यादा सतर्कता है और हर- रोज रिकार्ड स्तर पर वैक्सीनेसन हो रहा है। ऐसे में देश के अधिकांश राज्यों में ओमिक्रॉन के ज्यादा मामले विदेश से लौटे लोगों में देखने को मिले हैं। विदेश से लौट रहे हर व्यक्ति की कोरोना जांच कर रही है। जो शख्स पॉजिटिव आ रहा है उसका सैंपल जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा जा रहा है, ये पता लगाया जा रहा है कि संक्रमण का वैरिएंट ओमिक्रॉन है या डेल्टा।
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन के केस
कोरोना वायरस को लेकर आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 108 नंबर के साथ महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन के केस हैं। इसके बाद दिल्ली (79), गुजरात (43), तेलंगाना (41), केरल (38) का स्थान है। वहीं, तमिलनाडु में 34, कर्नाटक में 31 और राजस्थान में ओमिक्रॉन के 22 केस हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एलान
ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले को देखते हुए पिछले दिन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मुख्य रूप से घोषणा करते हुए कहा कि 12-18 के बच्चों को भी 3 जनवरी से टीकाकरण किया जायेगा। और फ्रंटलाईन वर्कर्स को बूस्टर डोज दी जाएगी।