×

कोरोना का कहर: 24 घंटे में मिले 1 लाख 61 हजार नए केस, 879 की मौत

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 51,751 नए कोरोना के मामले पाए गए है, वहीं 52,312 वसूली और 258 मौतें हुई हैं।

Chitra Singh
Published By Chitra Singh
Published on: 13 April 2021 9:28 AM IST
कोरोना का कहर: 24 घंटे में मिले 1 लाख 61 हजार नए केस, 879 की मौत
X

कोरोनावायरस (डिजाइन फोटो)

नई दिल्ली: भारत में कोरोना का यह विकराल रूप साल 2020 के मंजर को एक बार फिर से दर्शा रही है। देश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामले सामने आने के कारण कई राज्य के अस्पतालों में बेड कम पड़ने लगे है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 1 लाख 61 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। कोरोना का यह मंजर 2020 की त्रासदी को फिर से दोहरा रहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में भारत में 1,61,736 नए कोरोना (COVID-19) के नए मामले सामने आए है। वहीं 97,168 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। अगर बात करें मौत के आंकड़ों की तो कोरोना से 879 लोगों की मौत हुई हैं। भारत में कोरोना के कुल 1,36,89,453 केस पाए गए है, जिसमें से 12,64,698 मामले सक्रिय है। कोरोना से 1,71,058 लोगों की जान जा चुकी है।

24 घंटों में 51,751 नए कोरोना के मामले

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 51,751 नए कोरोना (COVID-19) के मामले पाए गए है, वहीं 52,312 वसूली और 258 मौतें हुई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मामले 34,58,996 सामने आ चुके है, जबकि 5,64,746 मामले सक्रिय है। राज्य में कोरोना के कुल 28,34,473 मरीज ठीक हो चुके है और कोरोना से 58,245 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इसके अलावा पुणे जिले में पिछले 24 घंटों में 9,621 नए मामले, 8,151 वसूली और 86 मौतें हुई हैं। यहां कोरोना के कुल 99,806 मामले सक्रिय है। राज्य के नाजुक हालत को देखते हुए अलकले लगाई जा रही है कि महाराष्ट्र सरकार जल्द ही राज्य में लॉकडाउन लगा सकती है।

कोविड-19 (कॉन्सेप्ट फोटो)

दिल्ली और यूपी की भी हालत खराब

महाराष्ट्र के बाद बात करे दिल्ली की , यहां पिछले 24 घंटों में 11,491 नए कोरोना के (COVID-19) मामले सामने आए है और 72 मौतें हुईं है, जबकि 7665 लोगो ठीक हो चुके है । वहीं उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 13,685 नए कोरोना के (COVID19) मामले, 3197 वसूली और 72 मौतें हुई हैं। यहां कोरोना के 81,576 मामले सक्रिय है।

कोरोना की जांच (कॉन्सेप्ट फोटो)

राज्यों के कई शहरों में लगा नाइट कर्फ्यू

कोरोना के बढ़ते केसस को देखते हुए राज्यों के कई शहरों में नाइट कर्फ्यू लगा दी है। इस कड़ी में भोपाल , गुजरात, उत्तर प्रदेश जैसे कई राज्य शामिल हैं। वहीं महाराष्ट्र सरकार राज्य में लॉकडाउन लगाने पर विचार कर रही है। माना जा रहा है कि राज्य में लॉकडाउन लगाना ही सही तरीका है। खबर है कि महाराष्ट्र सरकार जल्द ही इस पर फैसला सुना सकती है।

Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story