×

Coronavirus की दूसरी लहर में 646 डॉक्टरों की हुई मौत: आईएमए

कोरोनावायरस की दूसरी लहर ने देश के लाखों लोगों को अपना शिकार बनाया है।

Raghvendra Prasad Mishra
Published on: 5 Jun 2021 3:34 PM GMT
coronavirus
X

कोरोनावायरस से मौत की फाइल तस्वीर (फोटो साभार-सोशल मीडिया)

Coronavirus News: कोरोनावायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर ने देश के लाखों लोगों को अपना शिकार बनाया है। जब पूरा देश अव्यवस्था और चिकित्सकीय सुविधा के अभाव से जूझ रहा था। उस समय लोगों के सेवा में लगे डॉक्टर भी इस महामारी के शिकार हो रहे थे। कोरोनावायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर में 646 डॉक्टरों की जान गई है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने आंकड़ों के साथ इस बात की जानकारी दी है। इन 646 में से सबसे ज्यादा 109 डॉक्टरों की मौत केवल दिल्ली में हुई है। दूसरे नंबर पर बिहार है यहां 97 डॉक्टरों की जान गई। उत्तर प्रदेश में 79 डॉक्टरों की जान गई है। इसी क्रम में राजस्थान में 43, झारखंड में 39, गुजरात में 37, आंध्र प्रदेश में 35, तेलंगाना 34, तमिलनाडु में 32, पश्चिम बंगाल में 30, महाराष्ट्र तथा ओडिशा में 23, मध्य प्रदेश में 16 डॉक्टरों की कोरोना के चलते मौत हुई है। आईएमए के मुताबिक कोरोना की पहली लहर के दौरान 748 डॉक्टरों की मौत हुई थी।

गौरतलब है देश में इस समय संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं। शनिवार को देशभर में करीब दो महीनों में एक दिन में कोविड 19 के सबसे कम 1,20,529 नए मामले आए हैं। इसी के साथ ही कुल संक्रमण के मामले 2,86,94,879 पर पहुंच गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को इस महामारी से 3,380 और लोगों के जान गंवाने के साथ ही मृतकों की कुल संख्या 3,44,082 पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक रोजाना आने वाले संक्रमण के नए मामलों 58 दिनों में आज का आंकड़ा सबसे कम हैं।

मंत्रालय के अनुसार शुक्रवार को कोरोना की जांच के लिए 20,84,421 सैंपल लिए गए थे। इससे देश में अभी तक की गई कुल जांच की संख्या 36,11,74,142 पहुंच गई है। इसी के साथ ही संक्रमण की दैनिक दर गिरकर 5.78 प्रतिशत पहुंच गई है जो लगातार 12वें दिन 10 प्रतिशत से भी कम है। इसी क्रम में साप्ताहिक संक्रमण दर भी घटकर 6.89 प्रतिशत रह गई है।

Raghvendra Prasad Mishra

Raghvendra Prasad Mishra

Next Story