TRENDING TAGS :
Coronavirus Update: कोरोना वायरस ने फिर पकड़ ली है रफ्तार, 24 घंटों में मिले 45 हजार केस
Coronavirus Update: मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट में पिछले 24 घंटों में 45, 352 नए कोरोना केस सामने आए। जबकि 24 घंटों में 366 संक्रमि मरीजों की मौत हो गई।
Coronavirus Update: देश में एक बार फिर कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामले सामने आ रहे हैं। जिसके बाद भारत में अब तक करीब 45 हजार नए कोरोना मरीजों के मामले सामने आए। मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट में पिछले 24 घंटों में 45, 352 नए कोरोना केस सामने आए। जबकि 24 घंटों में 366 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। इसी के साथ ही 34,791 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं।
आपको बता दें, देश में अब रिकवरी से ज्यादा नए कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। एक्टिव केस बढ़कर 4 लाख तक पहुंच गया है। कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही अब भारत सातवें स्थान पर पहुंच गया है।
कोरोनावायरस की पहली लहर से लेकर अब तक 3 करोड़ 29 लाख 3 हजार केस सामने आ चुके हैं, जिसमें से 4,39,895 संक्रमित लोगों की मौत हो गई, अच्छी खबर ये है कि इनमें से 3 करोड़ 20 लाख 63 हज़ार संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं ।
एक्टिव केस : 399,778
कोरोना से कुल मौत : 439,895
ठीक हुए लोगों की संख्या- 32, 063, 616
कोरोना के कुल मामले- 32,903,289
देश में सबसे ज्यादा केस केरल में
बता दें, इस वक़्त देश में सबसे ज्यादा केस केरल से आ रहे हैं। बीते दिनों कोरोना के 32,097 मरीज मिले , जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 41,22,133 पर पहुंच गया है। जबकि संक्रमण से 21,149 लोगों की मौत भी हुई है। केस बढ़ने के बाद अब केरल में संक्रमण दर18.41 फीसदी हो गई।
67 करोड़ वैक्सीन की डोज
देश में कोरोना वैक्सीन अभियान में भी तेजी लाई गई है। बीते दिन 74.84 लाख कोरोना वैक्सीन लगाये जा चुके हैं। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) का कहना है कि देश में अब तक 52 करोड़ 65 लाख कोरोना टेस्ट किए गए हैं। बीते दिन 16.66 लाख कोरोना टेस्टिंग हुई।