×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

देश में बेकाबू हो रहा कोरोना, विश्व के टॉप-20 लिस्ट में 15 शहर शामिल

देश में एक बार फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। हालात दिन पर दिन बिगड़ते ही जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 16 हजार 642 हो गई है।

Monika
Published on: 16 April 2021 10:34 AM IST
देश में बेकाबू हो रहा कोरोना, विश्व के टॉप-20 लिस्ट में 15 शहर शामिल
X

कोरोना वायरस की जांच करते डॉक्टर (फाइल फोटो )

नई दिल्ली: देश में एक बार फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। हालात दिन पर दिन बिगड़ते ही जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 16 हजार 642 हो गई है। एक दिन में मिले कोरोना संक्रमितों का ये सबसे बड़ा आंकड़ा है। राहत की बात ये है कि बीते दिन 1 लाख 17 हज़ार 825 लोग ठीक भी हुए। 1182 मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई।

बता दें, गुरूवार को 61 हजार 695 नए मामले केवल महाराष्ट्र से मिले। वहीं दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश रहा, जहां 22 हजार 339 लोग संक्रमित पाए गए। दिल्ली में भी बीते दिन 16 हजार 699 कोरोना मरीज मिले, छत्तीसगढ़ में 15 हजार 256, कर्नाटक में 14 हजार 738 और मध्य प्रदेश में 10 हजार 166 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

इस वक़्त देश में एक्टिव केस की संख्या 15 लाख के पार पहुंच है। 15 लाख 63 हजार 588 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है। आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 1.42 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं। अब तक 1.25 करोड़ लोग कोरोना से जंग जीत कर स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि संक्रमण से 1.74 लाख लोगों की जान जा चुकी है।

देश में कोरोना का कहर इस बात से लगा सकते है कि दुनिया के टॉप-20 संक्रमित शहरों की सूची में भारत के 15 शहर शामिल हैं। जिसमें पुणे पहले स्थान पर है, मुंबई दूसरे नंबर पर है।

ब्राजील में सबसे ज्यादा मौत

कोरोना महामारी से दुनियाभर के लोग परेशान हैं। कोरोना की नई लहर खतरनाक होती जा रही है। बीते दिन दुनिया में 8.04 लाख नए केस आए। यह पिछले 3 महीनों में एक दिन मे मिलने वाले संक्रमितों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 8 जनवरी को 8.45 लाख लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। बुधवार को दुनिया में 13,532 लोगों की मौत हुई, जिसमें सबसे ज्यादा मौतें ब्राजील में हुई। यहां बीते दिन 3,462 लोगों की मौत हुई जो थमने का नाम ही नहीं ले रहा है ।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story