×

Coronavirus: भारत में लगातार दूसरे दिन गिरा कोरोना संक्रमण का ग्राफ, जानें क्या है दिल्ली-UP का हाल

Coronavirus: बीते दो दिनों से भारत में कोरोना के नए मामले कम आ रहे है। वही कोरोना संक्रमण दर भी 5 फीसदी तक पहुंच गई है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Chitra Singh
Published on: 9 Jun 2021 7:31 AM GMT
Coronavirus: भारत में लगातार दूसरे दिन गिरा कोरोना संक्रमण का ग्राफ, जानें क्या है दिल्ली-UP का हाल
X

Coronavirus: बीते दो दिनों से भारत में कोरोना के नए मामले कम आ रहे है। वहीं देश में कोरोना संक्रमण दर भी 5 फीसदी तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा रिपोर्ट के अनुसार, भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 92,596 नए मामले पाए गए है। इस भयानक संक्रमण से 2219 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 1,62,664 लोगों ठीक होकर अस्पताल से छुट्टी ले चुके है। इसके अलावा देश में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से हो रहा है। भारत में अब तक 23,90,58,360 वैक्सीनेशन हो चुका है।

बता दें कि मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में कोरोना के 86, 498 नए मामले दर्ज किए गए थे। यह आंकड़ा पिछले 63 दिनों के बाद देश में देखने को मिला है। इसके पहले 5 अप्रैल को 96,563 कोरोना के मामले पाए गए थे।

महाराष्ट्र

वहीं महाराष्ट्र में जहां कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे थे, वहां भी अब कोरोना की रफ्तार कम होने लगी है। महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 10,891 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए है। वहीं संक्रमण से 295 मौतें हुई हैं। जबकि 16,577 लोग ठीक हो चुके है। बता दें कि राज्य में अब तक कोरोना के कुल 58,52,891 मामले सामने आ चुके है। जबकि 55,80,925 लोग रिकवर हो चुके है।

दिल्ली

8 जून को दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में कोरोना संक्रमण के 316 नए मामले सामने आए हैं। यहां की संक्रमण दर 0.44 फीसदी तक पहुंच गई है। वहीं राज्य में 41 मौतें हुई हैं, जबकि 521 ठीक हुए है। बता दें कि राज्य में कोरोना के कुल 14,29,791 मामले सामने आ चुके है, जिसमें से 4,962 मामले सक्रिय है।

उत्तर प्रदेश

वहीं उत्तर प्रदेश में सोमवार को 694 लोग संक्रमित पाए गए। 2,860 लोग ठीक हुए और 81 लोगों की मौत हो गई। अब तक राज्य में 16.99 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 16.62 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 21,333 मरीजों ने दम तोड़ दिया। यहां 15,681 मरीजों का इलाज चल रहा है।

अन्य राज्य

कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 9808 नए कोरोना के मामले सामने आए है। कोरोना से अब तक 23,449 ठीक हो चुके है, वहीं संक्रमण से 179 लोगों की मौत हुई है। वहीं पश्चिम बंगाल में भी बीते एक दिन में कोरोना के 5,427 नए मामले और 98 मौतें हुई हैं। इसके अलावा तमिलनाडु में बीते 24 घंटों में कोरोना के 18,023 नए मामले और 409 मौतें हुई हैं।

Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story