×

हर दिन लगेगी वैक्सीन, निजी-सरकारी अस्पतालों में छुट्टी में भी टीकाकरण

निजी और सरकारी, दोनों ही वैक्सीनेशन सेंटर्स पर अप्रैल महीने के सभी दिन टीका लगाया जाएगा।

Apoorva chandel
Published on: 1 April 2021 3:01 PM IST
corona vaccination
X

corona vaccination: Photo-Ashutosh Tripathi-(Newstrack.com)

नई दिल्ली: कोरोना की दूसरी लहर देश में काफी तेजी से फैल रही हैं। देश में करीब 12 राज्यों में कोरोना के आंकड़े काफी तेजी से समाने आ रहे है। स्वाकस्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 72,330 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 459 लोगों की मौत हुई है। कोरोना के तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए सरकार ने कोरोना वैक्सीमन अभियान में तेजी लाने का फैसला लिया है।

कोरोना को लेकर सरकार का फैसला

कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकारों ने पाबंदियां बढ़ा दी है। वहीं सरकार ने भी कोरोना वैक्सीान अभियान के अंतर्गत अप्रैल महीने के सभी दिन वैक्सीन लगाने के आदेश जारी किए हैं। जिसमें निजी और सरकारी, दोनों ही वैक्सीनेशन सेंटर्स पर अप्रैल महीने के सभी दिन टीका लगाया जाएगा। यहां तक कि सरकारी छुट्टी के दिन भी टीका लगाया जाएगा।

वैक्सीनेशन अभियान में तेजी

टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार सुबह सात बजे तक 6.30 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं। जिनमें से 90,48,417 अग्रिम मोर्चे के कर्मचारियों को पहली खुराक, 82,16,239 स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों को पहली खुराक, अग्रिम मोर्चे के 37,90,467 कर्मचारियों को दूसरी खुराक और 52,19,525 कर्मियों को दूसरी खुराक दी जा चुकी हैं।

74वें दिन लगाए गए 19 लाख से ज्यादा टीके

मंत्रालय ने बताया, कि कोरोना वैक्सीेन अभियान के 74वें दिन यानि 30 मार्च को कुल 19,40,999 टीके लगाए गए। साथ ही 60 वर्ष से अधिक आयु वाले 2,93,71,422 लोगों को पहली खुराक और 48,502 को दूसरी खुराक दी जा चुकी है। वहीं 45 साल से अधिक आयु वाले 73,52,957 लोगों को पहली खुराक और 6,824 को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।

Apoorva chandel

Apoorva chandel

Next Story