×

Coronavirus: भारत में बच्चों के लिए वैक्सीन को मिली मंजूरी, जल्द शुरू होगा वैक्सीनेशन

Coronavirus Vaccine: भारत में बच्चों के लिए वैक्सीन को मंजूरी दे दी गई है। जिसके बाद अब जल्द ही बच्चों का भी वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा।

Shreya
Written By ShreyaNewstrack Network
Published on: 12 Oct 2021 1:27 PM IST (Updated on: 12 Oct 2021 2:49 PM IST)
Coronavirus
X

वैक्सीनेशन (कॉन्सेप्ट फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

Coronavirus Vaccine: कोरोना वायरस महामारी (Corona Virus Mahamari) के खिलाफ जंग में सबसे बड़ा हथियार वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) को माना जा रहा है। अब तक भारत में 18 साल से ऊपर के उम्र के लोगों का टीकाकरण (Bharat Mein Tikakaran) किया जा रहा है, लेकिन अब जल्द ही बच्चों का भी वैक्सीनेशन (Bachcho Ka Vaccination) शुरू किया जाएगा। दरअसल, भारत में बच्चों के लिए वैक्सीन (Bachcho Ke Liye Vaccine) को मंजूरी दे दी गई है। 2 से 18 साल के बच्चों को टीके (Corona Vaccine) की दो डोज दी जाएगी। ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया (DCGI) की ओर से बच्चों के लिए वैक्सीनेशन को मंजूदी (Bachcho Ke Liye Vaccination Ko Manjuri) दी गई है।

जाहिर है कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर (Corona Virus Third Wave) के खतरे को देखते हुए बच्चों के लिए काफी समय से वैक्सीन (Children Corona Vaccine) का इंतजार किया जा रहा है। ताकि संक्रमण से उन्हें रक्षा कवच दिया जा सके। तीसरी लहर के मद्देनजर ही बीते महीने केंद्र की मोदी सरकार ने बच्चों पर वैक्सीन के ट्रायल को मंजूरी दी थी। अब अच्छी खबर ये है कि जल्द बच्चों का भी कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा।

कोवैक्सिन का होगा इस्तेमाल

लंबे समय के इंतजार के बाद ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया ने बच्चों के लिए भी टीकाकरण की मंजूरी दे दी है। बच्चों के टीकाकरण के लिए कोवैक्सिन यूज की जाएगी। इस टीके के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी गई है। इसी के साथ ही कोवैक्सिन देश की ऐसी पहली वैक्सीन बन गई है, जिसे बच्चों पर आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिली मिली है। अब माना जा रहा है कि जल्द ही केंद्र सरकार की ओर से बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए दिशानिर्देश भी जारी कर दिए जाएंगे।

आपको बता दें कि भारत बायोटेक ने 18 से कम आयु के बच्चों पर तीन चरणों में ट्रायल पूरा किया था। सितंबर में ही दूसरे और तीसरे फेज का ट्रायल पूरा हो चुका था। अब तक बच्चों पर इस वैक्सीन का कोई बुरा असर नहीं हुआ है। इसके बाद स्वदेशी कंपनी की वैक्सीन को बच्चों को लगाने की परमिशन दे दी गई है। बच्चों की तरह बच्चों को भी वैक्सीन की दो डोज लगाई जाएगी।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।


Shreya

Shreya

Next Story