×

COVAXIN: भारत की बनाई वैक्सीन का US ने माना लोहा, कोरोना के अल्फा-डेल्टा वेरिएंट्स पर बताया असरदार

COVAXIN: भारत की स्वदेशी कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन(COVAXIN) को अमेरिका ने कोरोना महामारी की जंग में बेहद कारगर माना है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Ashiki
Published on: 30 Jun 2021 2:43 PM IST
brazil cancle deal of covaxin
X

कोवैक्सीन (फोटो: सौ.से सोशल मीडिया)

Corona Vaccine: भारत की स्वदेशी कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन(COVAXIN) को अमेरिका ने कोरोना महामारी की जंग में बेहद कारगर माना है। भारत बायोटेक (Bharat Biotech) द्वारा विकसित कोवैक्सीन के असरकारी होने की बात को अब अमेरिका ने भी मान लिया है। अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (NIH) ने अपनी जांच में पाया है कि कोवैक्सीन (Covaxin) डोज लेने के बाद शरीर में बनने वाली एंटीबॉडीज COVID-19 के अल्फा और डेल्टा वेरिएंट्स से लड़ने में प्रभावी हैं।

एनआईएच ने कहा कि वैक्सीन लेने वाले लोगों के ब्लड सीरम पर हुए 2 अध्ययन से पता चलता है कि टीके से जो एंटीबॉडीज बनती हैं, वह ब्रिटेन और भारत में मिले कोरोना के अल्फा और डेल्टा वेरिएंट्स पर असरदार हैं। आपको बता दें कि फ़िलहाल कोवैक्‍सीन के तीसरे चरण के ट्रायल के नतीजे अभी प्रकाशित नहीं हुए हैं, लेकिन दूसरे चरण के नतीजे काफी अच्‍छे रहे थे।


अमेरिका के टॉप विशेषज्ञ कर चुके हैं तारीफ

रिपोर्ट्स के मुताबिक वैक्सीन सिम्पटोमैटिक मामलों में 78 फीसदी तक असरदार है और बिना लक्षण वाले मामलों में 70 फीसदी तक असर करती है। वहीं कोरोना के गंभीर मामलों में यह 100 फीसदी प्रभावी है। अमेरिका के इंफेक्शन डिजीज एक्सपर्ट डॉक्टर एंथनी फौसी कई बार कोवैक्सीन की तारीफ कर चुके हैं। इसी साल उन्‍होंने कहा था कि भारत में बनी कोवैक्सीन कोरोना के 617 वेरिएंट्स को खत्म करने में सक्षम है।


डेड कोरोना वायरस से बनाया गया है कोवैक्सीन को

जानकारी के लिए बता दें कि कोवैक्सीन को डेड कोरोना वायरस (Dead Coronavirus) से बनाया गया है जो शरीर में इस वायरस से लड़ने के लिए पर्याप्त एंटीबॉडी का निर्माण करता है। इसे भारत बायोटेक ने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के साथ मिलकर विकसित किया है।



Ashiki

Ashiki

Next Story