TRENDING TAGS :
कोरोना का कहर: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 960 लोगों की मौत, कर्नाटक में भी बुरा हाल
देश में कोरोना का कहर बरकरार है। महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा केस देखने को मिल रहे हैं लेकिन पिछले कुछ समय से मामलों में कमी आई है।
मुंबई: देश में कोरोना का कहर (Coronavirus )अब भी बरकरार है। हर रोज बड़ी संख्या में लोग संक्रमित (corona Infected) पाए जा रहे हैं, वहीं कई लोगों की इस संक्रमण से मौत हो रही है। महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना के सबसे ज्यादा केस देखने को मिल रहे हैं लेकिन पिछले कुछ समय से मामलों में कमी आई है। हालांकि, मरने वालों की संख्या चिंता बढ़ा रही है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 59,073 लोग अस्पतालों से डिस्चार्ज (Discharge from hospitals) हुए हैं। 34,848 नए मामले सामने आए।
प्रदश में अब तक 47,67,053 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। जबकि 4,94,032 मरीजों का उपचार चल रहा है। बीते 24 घंटे में 960 लोगों की मौत हुई । जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 80,512 तक पहुंच गया है।
कर्नाटक में नए मामले बढ़े
कर्नाटक में शनिवार को कोरोना के 41,664 नए मामले सामने आए। जिसके बाद कोरोना संक्रमित मामला बढ़कर 21,71,931 तक पहुंच गया है। स्वस्थ विभाग के दिए डाटा के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों में 349 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। जिसके बाद संख्या बढ़कर 21, 434 हो गई है. वहीं कोरोना संक्रमण से अब तक 15,44,982 लोग ठीक हुए । 6,05,494 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है।
पंजाब में भी कोरोना बीते शनिवार संक्रमित 6,867 नए मामले सामने आए। जिसके बाद ये संख्या बढ़कर 4,90,755 तक जा पहुंची है। इस वायरस से 217 लोगों के जान जा चुकी है। मृतकों की संख्या बढ़कर संख्या बढ़कर 11,693 पर पहुंच गई है।