×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सैकड़ों मौतें एक दिन में, कोरोना हुआ बेकाबू, 50 हजार के पार नए मामले

महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गुजरात में कोरोना का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। वहीं राज्य सरकार कई तरह की पाबंदी भी लगा रही है।

Apoorva chandel
Published on: 1 April 2021 8:56 AM IST
सैकड़ों मौतें एक दिन में, कोरोना हुआ बेकाबू, 50 हजार के पार नए मामले
X

कोरोना केस (फोटो-सोशल मीडिया)

नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना के केस बढ़ने के साथ आए दिन कोविड-19 से होने वाली मौत का भी आंकड़ा बढ़ रहा है। वहीं महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गुजरात में भी कोरोना का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। इन बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए राज्य सरकार कई तरह की पाबंदी भी लगा रही है।

कोरोना के मामलों में तेजी

देश में जिस तरह से कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे है उससे पूरे देश में चिंता के हालात पैदा हो रहे है। पिछले एक दिन कोरोना से 354 लोगों की मौत हुई जो अभी तक इस साल एक दिन में सबसे अधिक बताया जा रहा है। वहीं महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गुजरात समेत कई राज्यों में भी कोरोना का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। जिसे काबू में करने के लिए राज्य सरकारे कई पाबंदियां भी लगा रही है।

कोरोना को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय का बयान

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कहा कि सिर्फ मंगलवार के दिन ही देश में 53,480 नए मामले में सामने आए है। वहीं 354 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। 41,280 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं। कुल मिलाकर देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.21 करोड़ के पार पहुंच चुकी है जिसमें से 1.14 मरीज ठीक हो चुके है।

कई मरीजों में नहीं मिले लक्षण

बता दें कि कई मरीज तो ऐसे है जो कोरोना पॉजिटिव होते हुए उनमें कोरोना के लक्षण नहीं मिलें है। मुंबई में 82 फीसदी ऐसे केस है जिसमें कोरोना के लक्षण नहीं है जिससे काफी परेशानी बढ़ गई है।

कोरोना की रिकवरी दर

देश में कोरोना की रिकवरी दर अब 94.11%है। वहीं एक महीने पहले यह दर करीब 97% पहुंची। देश के कई हिस्सों में कोरोना से मौतों का आंकड़ा काफी तेजी से बढ़ा है। जिसमें महाराष्ट्र, पंजाब और छत्तीसगढ़ सबसे ऊपर हैं।



\
Apoorva chandel

Apoorva chandel

Next Story