×

Covid-19 Vaccination Certificate: आपके व्हाट्सएप पर मिलेगा टीकाकरण प्रमाण पत्र, बस करना होगा ये काम

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के कार्यालय ने जानकारी दी है कि जिन लोगों ने कोविड-19 का टीका लगवा लिया है, वे अब अपने प्रमाण पत्र कुछ सेकेंड के अंदर ही व्हाट्सएप से प्राप्त कर सकते हैं।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shashi kant gautam
Published on: 9 Aug 2021 3:43 AM GMT (Updated on: 9 Aug 2021 3:45 AM GMT)
Kovid-19 vaccination certificate will be available on WhatsApp
X

व्हाट्सएप पर मिलेगा कोविड-19 टीकाकरण प्रमाण पत्र: डिजाईन फोटो- सोशल मीडिया

covid-19 vaccination certificate: भारत में चल रहे कोरोना टीकाकरण के बाद मिलने वाला सर्टिफिकेट अब आपके व्हाट्सएप पर उपलब्ध होगा। इस बारे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के कार्यालय ने रविवार को जानकारी दी कि जिन लोगों ने कोविड-19 का टीका लगवा लिया है वे अब अपने प्रमाण पत्र कुछ सेकेंड के अंदर ही व्हाट्सएप से प्राप्त कर सकते हैं।

बता दें कि इससे पहले टीकाकरण के बाद लोगों को अपना टीकाकरण प्रमाण पत्र कोविन पोर्टल पर लॉग-इन कर डाउनलोड करना होता है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के कार्यालय ने ट्वीट कर बताया कि "प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर आम आदमी के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाया जा रहा है। अब कोविड-19 टीकाकरण प्रमाण पत्र तीन आसान चरणों में 'माईगोव कोरोना हेल्पडेस्क' से प्राप्त करें।

बताया गया कि इस संपर्क नंबर +91 9013151515 को सेव करें इसके बाद व्हाट्सएप पर 'कोविड सर्टिफिकेट' टाइप कर भेजें। जिसके बाद ओटीपी मिलने पर दर्ज करें । आपको अपना प्रमाण पत्र कुछ सेकेंड के अंदर मिल जायेगा।'

इन स्टेप्स का करें फालो-

-कोरोना संबंधी किसी भी मदद के लिए भारत सरकार ने MyGov कोरोना हेल्पडेस्क वॉट्सऐप चैटबॉट लॉन्च किया था, लेकिन अब वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पाने के लिए चैटबॉट का इस्तेमाल किया जा सकता है।

-इसके लिए आपको कॉन्टैक्ट लिस्ट में MyGov कोविड हेल्पडेस्क वॉट्सऐप नंबर +91 9013151515 सेव करना होगा।

-अब मोबाइल में WhatsApp खोलें और सेव किए नंबर को सर्च करें और MyGov संपर्क मिलने पर चैट विंडो खोलें।

-चैट खोलने के बाद डायलॉग बॉक्स में डाउनलोड सर्टिफिकेट टाइप करें।

-ऐसा करने पर आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंकों वाला ओटीपी मिलेगा।

-ओटीपी मिलने पर उसको MyGov के वॉट्सऐप चैट बॉक्स में टाइप करें।

-अब अगर एक से अधिक यूजर्स रजिस्टर्ड किए हैं, तो वॉट्सऐप आपको लोगों की लिस्ट सेंड करेगा और आपको चुनने के लिए कहेगा।

-आपके द्वारा रजिस्टर्ड लोगों की संख्या के बेस पर आपको कुछ​ विकल्प दिए जाएंगे।

-अब आप वह नंबर टाइप करें जिसके लिए आप वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट चाहते हैं।

-इसके बाद आपको चैटबॉक्स आपको कोरोना वैक्सीनेश सर्टिफिकेट सेंड करेगा, जिसको आप डाउनलोड कर सकते हैं।

भारत में अब तक कुल 50,68,10,492 टीके लग चुके हैं

रविवार को शाम सात बजे तक जारी अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार भारत में लोगों को कोविड-19 के कुल 50,68,10,492 टीके लग चुके हैं और इनमें से 55,91,657 खुराक एक दिन में दी गई है।


Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story