×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सावधान हो जाएं: इस महीने आएगा Omicron का पीक, तेजी से फैलेगा वायरस

Covid Peak in India: इसी के मद्देनजर अमेरिका की मिशिगन यूनिवर्सिटी की डेटा वैज्ञानिक भ्रमर मुखर्जी ने ओमिक्रोन संक्रमण के मामलों को लेकर एक बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया है।

Rajat Verma
Report Rajat VermaPublished By Divyanshu Rao
Published on: 12 Jan 2022 6:56 PM IST
Omicron News
X

ओमीक्रॉन वायरस की प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

Covid Peak in India: बीते दिन देश में ओमिक्रोन संक्रमण (omicron virus) के कुल 407 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि देश में ओमिक्रोन संक्रमण के मामले बेहद अधिक नहीं हैं लेकिन ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में ओमिक्रोन संक्रमण के मामलों में व्यापक वृद्धि देखी जा सकती है।

इसी के मद्देनजर अमेरिका की मिशिगन यूनिवर्सिटी की डेटा वैज्ञानिक भ्रमर मुखर्जी ने ओमिक्रोन संक्रमण के मामलों को लेकर एक बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया है।

भ्रमर मुखर्जी ने ओमिक्रोन संक्रमण के तेज़ी बढ़ने को लेकर खुलासा किया है। भ्रमर मुखर्जी ने दावा किया है कि भारत में आगामी फरवरी माह के मध्य में ओमिक्रोन संक्रमण के मामलों में उत्कृष्टता दर्ज की जा सकती है।

साथ कोविड वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुके लोगों को भी कोरोना संक्रमण से उतना ही खतरा है जितना कि वैक्सीन की खुराक ना लेने वाले लोगों को अर्थात कोविड टीका संक्रमण से बचने में 100 फीसदी सक्रिय नहीं है।

ओमीक्रॉन वायरस की साकेंतिक तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

एक ओर जहां कुछ शोधकर्ताओं का कहना है की कोरोना संक्रमण के और अन्य संस्करण आने बाकी हैं, यानी इन दावों की मानें तो देश में अभी कोरोना संक्रमण अभी और कहर बरपा सकता है।

इसी के साथ बुधवार को ही कुछ विशेषज्ञों ने दावा किया था कि देश में प्रतिदिन आ रहे कोरोना संक्रमण मामलों में कम से कम 95 फीसदी मामले ओमिक्रोन से ग्रसित हैं तथा साथ ही देश में जीनोम अनुक्रमण हेतु उपयुक्त मात्रा में उप्लब्ध लैबों के ना होने के चलते देश में ओमिक्रोन संक्रमण के मामलों की पुष्टि नहीं हो पा रहा है।

अमेरिका की मिशिगन यूनिवर्सिटी की शोधकर्ता भ्रमर मुखर्जी ने भारत में ओमिक्रोन पीक के बारे में ट्वीट करते हुए कहा कि-"हमें अपनी पिछली गलतियों से सीखने की जरूरत है। स्कूल बंद हैं तथा सार्वजनिक समारोहों पर रोक है तथा ओमिक्रॉन के कारण सार्वजनिक जीवन में भारी व्यवधान उत्पन्न हो गया है।"



\
Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story