×

Covid Vaccination: 16 मार्च से लगेगी 12 से 14 साल के बच्चों को कोविड वैक्सीन, भारत सरकार ने दी मंजूरी

Covid Vaccination: भारत सरकार ने 12 से 14 साल के बच्चों के कोविड टीकाकरण अभियान को मंज़ूरी दे दी है। 12 से 14 साल के बच्चों के इस टीकाकरण महा अभियान की शुरुआत आगामी 16 मार्च से होने जा रही है।

Rajat Verma
Written By Rajat VermaPublished By Deepak Kumar
Published on: 14 March 2022 9:41 AM GMT (Updated on: 14 March 2022 10:33 AM GMT)
Corona vaccination
X

16 मार्च से लगेगी 12 से 14 साल के बच्चों को कोविड वैक्सीन

Covid Vaccination: कोरोना संक्रमण से बचाव में सबसे अधिक कारगर टीकाकरण है। इसी के अनुरूप अब भारत सरकार ने 12 से 14 साल के बच्चों के कोविड टीकाकरण अभियान (covid vaccination campaign) को मंज़ूरी दे दी है। 12 से 14 साल के बच्चों के इस टीकाकरण महा अभियान की शुरुआत आगामी 16 मार्च से होने जा रही है।

केंद्रीय स्वास्थ्य ने ट्वीट के माध्यम से दिया संदेश

इस विषय में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) ने सोमवार को जानकारी साझा करते हुए बताया कि केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा 16 मार्च से 12-14 आयु वर्ग के बच्चों के लिए कोविड टीकाकरण अभियान की शुरुआत की जा रही है। इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) ने ट्वीट के माध्यम से संदेश देते हुए लिखा कि-"बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित।

मुझे बताते हुए खुशी है की 16 मार्च से 12 से 13 व 13 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है। साथ ही 60+ आयु के सभी लोग अब प्रिकॉशन डोज लगवा पाएँगे। मेरा बच्चों के परिजनों व 60+ आयुवर्ग के लोगों से आग्रह है की वैक्सीन जरूर लगवाएँ।"

आपको बता दें कि भारत में बीती 3 जनवरी 2022 को शुरू हुए 16 से 18 वर्ष के आयुवर्ग बच्चों के कोविड टीकाकरण अभियान (covid vaccination campaign) को भारी सफलता हासिल हुई है। इस अभियान के तहत अबतक 16 से 18 आयुवर्ग के करीब 3.37 करोड़ बच्चों को टीके की दूसरी खुराक दी जा चुकी है। बीते समय में ही 16 से 18 वर्ष आयु के बच्चों के बीच टीकाकरण की सफलता को देखते हुए सरकार ने 12 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों के टीकाकरण अभियान को मार्च माह से शुरू करने का निर्णय ले लिया था, जिसे अब आगामी 16 मार्च से अमल में लाया जाएगा।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story