×

Corona Vaccination: कोविशील्ड टीके के डोज पर बड़ी खबर, नहीं बदला जाएगा फैसला

कोविशील्ड वैक्सीन के बारे में केंद्र सरकार ने कहा है कि कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) की दो डोज़ वाली नीति जारी रहेगी।

Network
Newstrack NetworkPublished By Vidushi Mishra
Published on: 1 Jun 2021 6:40 PM IST
Covishield vaccine, the central government has said that the two-dose policy of corona vaccination will continue.
X

कोविशील्ड वैक्सीन (फोटो साभार-सोशल मीडिया)

Corona vaccination: कोविशील्ड वैक्सीन(Covishield vaccine) को लेकर बड़ी खबर आई है। केंद्र सरकार ने कहा है कि कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) की दो डोज़ वाली नीति जारी रहेगी और इसमें किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।

ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोविशील्ड (Covishield) की निश्चित खुराकों में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। पहला डोज लगने के 12 हफ्ते बाद दूसरा डोज दिया जाएगा। कोवैक्सिन पर भी तय नियम लागू होगा।

वैक्सीन की डोज पर चर्चा

वैक्सीन के बारे में स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोविशील्ड की एक डोज पर पर किसी तरह का कंफ्यूज़न नहीं है। भारत में कोविशील्ड के दो डोज़ हैं। इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं है। वहीं कोवैक्सिन के भी दो डोज़ हैं।

इस पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि वैक्सीन की मिक्सिंग पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है, ये साइंस का सब्जेक्ट है। अगर कोई बदलाव किया जाएगा, तो मीडिया को बताया जाएगा।

कोरोना वायरस की वेव पर नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने कहा कि कोरोना की तीसरी वेव को लेकर राज्य सरकारें तैयारी कर रही हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों में अबतक जो भी कोरोना पॉजिटिव के मामले आये हैं वो असिम्प्टोमैटिक हैं और गंभीर मामले कम है।

बच्चों में ये लक्षण

डॉ. पॉल ने कहा कि अगर वायरस वेरिएंट करता है तो बच्चों पर खतरा बढ़ सकता है। इस पर उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए पूरी तैयारी है। लक्षणों के बारे में उन्होंने बताया कि कोविड पॉजिटिव बच्चो में बुखार, खांसी, जुकाम, निमोनिया जैसे लक्षण देखने को मिल रहे हैं।

डॉ. वीके पॉल ने कहा कि दो वैक्सीन को मिलाना फिलहाल कोई प्रोटोकॉल नहीं है। कोविशील्ड और कोवैक्सिन की दोनों एक ही तरह की डोज़ देने का नियम बरकरार है। आगे उन्होंने कहा कि वैक्सीन की मिक्सिंग को लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रिसर्च जारी है क्योंकि इसके अनुकूल परिणाम मिलने की संभावना है। लेकिन इसके हानिकारक परिणाम भी हो सकते हैं।

इस बारे में ICMR के निदेशक डॉ बलराम भार्गव ने कहा कि वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। जुलाई के मध्य या फिर अगस्त तक हमारे पास पर्याप्त टीके होंगे। जिससे कि एक दिन में एक करोड़ लोगों का टीकाकरण किया जा सकेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि हम दिसबंर तक पूरे देश का टीकाकरण करने के प्रति आश्वस्त हैं।



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story