TRENDING TAGS :
Cyclone Alert in Odisha: 18 जिलों में चक्रवाती तूफान का अलर्ट, प्रशासन को तैयारी करने की मिली सूचना
Cyclone Alert in Odisha: एसआरसी पीके जेना ने कहा कि एहतियात के तौर पर ओडिशा के मलकानगिरी से मयूरभंज तक के 18 जिलों के कलेक्टरों को चक्रवर्ती तूफान को लेकर अलर्ट रहने को कहा गया है।
Cyclone Alert in Odisha 2022: मौसम विज्ञान विभाग ने ओडिशा (Odisha) के कुल 18 जिलों में चक्रवर्ती तूफान (Cyclone Alert) को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया है। बता दें कि अंडमान सागर (Andaman Sea) में कम दबाव का क्षेत्र बनने के चलते ओडिशा सरकार ने 18 जिलों के कलेक्टरों को बंगाल की खाड़ी से आने वाले संभावित चक्रवात के लिए तैयार रहने को कहा है और इस मद्देनज़र सभी जिलाधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है। ओडिशा सरकार द्वारा जारी चेतावनी के तहत राज्य के विशेष राहत आयुक्त (SRC) पी के जेना ने गंजम, गजपति, पुरी, खुर्दा, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, जाजपुर, भद्रक, बालासोर, नयागढ़, कटक, मयूरभंज, क्योंझर, ढेंकनाल, मलकानगिरी, कोरापुट, रायगढ़ और कंधमाल जिलों के अधिकारियों से संभावित चक्रवात से सचेत रहने के साथ ही चक्रवात के प्रभाव को कम करने के लिए पहले से तैयारी करने को कहा गया है।
इस मौके पर एसआरसी पीके जेना ने कहा कि-"एहतियात के तौर पर ओडिशा के मलकानगिरी से मयूरभंज तक के 18 जिलों के कलेक्टरों को चक्रवर्ती तूफान को लेकर अलर्ट रहने को कहा गया है। साथ ही बंगाल की खाड़ी में संभावित चक्रवात के चलते 17 एनडीआरएफ, 20 ओडीआरएएफ और अग्निशमन सेवा विभाग की 175 टीमें जरूरत आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए मुस्तैद किया गया हैं।
आगामी 48 घंटों में चक्रवात को लेकर आगाह
मौसम विज्ञान विभाग ने संभावित चक्रवात को लेकर ओडिशा सरकार को सूचित करते हुए शुक्रवार तक दक्षिण अंडमान सागर और उसके पड़ोस के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना व्यक्त की है। जिसके तहत आगामी 48 घंटों में चक्रवात को लेकर आगाह किया गया है। इसी के अनुरूप कुल 18 जिलों के जिलाधिकारियों को नियमित रूप से मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान हेतु आज 6 मई तक अपने-अपने जिलों में की गई व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी के साथ ही किये गए उपायों पर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है।