TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Cyclone Yaas: यास तूफान ने ओडिशा-बंगाल में मचाई तबाही, कहीं पेड़ गिरे, कहीं घर पानी में डूबे

Cyclone Yaas : चक्रवात यास का असर भी दिखने लगा है। बंगाल और ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। कई एयरपोर्ट बंद कर दिए गए हैं।

Network
Newstrack Network
Published on: 26 May 2021 12:16 PM IST (Updated on: 26 May 2021 11:19 PM IST)

Cyclone Yaas: चक्रवाती तूफान तौकते (Cyclone Tauktae) के बाद अब यास (Yaas) ने भारत में दस्तक दे दी है। चक्रवात यास का असर भी दिखने लगा है। बंगाल और ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। कई क्षेत्रों में तेज हवाएं चल रही हैं। लोगों के घरों में पानी भरने लगा है। कई एयरपोर्ट बंद कर दिए गए हैं। ट्रेने रद्द हो गयीं हैं। इसके अलावा ओडिशा के कई जिलों में वैक्सीनेशन को भी रोक दिया गया है।

Live Updates

  • 26 May 2021 12:46 PM IST

    तूफान यास से DRDO की मिसाइल लॉन्चिंग साइट को नुकसान होने की संभानवा है। ये ओडिशा के चांदीपुर और अब्दुल कलाम आइलैंड पर स्थित है। जहां से लंबी दूरी की मिसाइल्स को लॉन्च किया जाता है। 

  • 26 May 2021 12:44 PM IST

    एयरपोर्ट बंद -ट्रेनें रद्द

    चक्रवात यास के मद्देनजर 6एयरपोर्ट्स को बंद कर दिया गया। इसमें बंगाल में कोलकाता एयरपोर्ट, ओडिशा में भुवनेश्वर एयरपोर्ट, दुर्गापुर, राउरकेला, झारसुगडा एयरपोर्ट को बंद करने का फैसला लिया गया है। सभी एयरपोर्ट 27 मई तक बंद रहेंगे। इस कारण उड़ाने भी प्रभावित रहेंगी। वहीं, रेलवे ने ओडिशा-बंगाल की सभी ट्रेनों को कैंसिल कर दिया।

  • 26 May 2021 12:25 PM IST

    भारी बारिश शुरु, 6 राज्यों में अलर्ट

    बंगाल और ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। ओडिशा के चांदीपुर और बालासोर जिले के धमरा में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। वहीं पश्चिम बंगाल के कोलकाता और दक्षिण 24 परगना में भी हवाएं चलने के साथ पानी गिर रहा है। बता दें कि ओडिशा के भुवनेश्वर, चांदीपुर और बंगाल के दिघा समेत कई इलाकों में मंगलवार से ही बारिश शुरू हो गई थी।

    चक्रवात यास की वजह से 6 राज्यों बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, तमिलनाडु और कर्नाटक में भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। ओडिशा और बंगाल के साथ ही तमिलनाडु और कर्नाटक के कई तटीय इलाकों में मंगलवार से ही तेज बारिश और आंधी जारी है।



\
Shivani

Shivani

Next Story