×

Delhi Covid Guidelines: दिल्ली में हट सकती हैं कोरोना पाबंदियां, आज DDMA की अहम बैठक, जानें किसमें मिलेगी छूट

Delhi Covid Guidelines: DDMA की आज यानी गुरुवार को अहम बैठक होने वाली है। इस बैठक में नाइट कर्फ्यू, ऑड-ईवन सिस्टम जैसी तमाम पाबंदियां खत्म करने पर विचार किया जा सकता है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shreya
Published on: 27 Jan 2022 9:49 AM IST
Delhi Covid Guidelines: दिल्ली में हट सकती हैं कोरोना पाबंदियां, आज DDMA की अहम बैठक, जानें किसमें मिलेगी छूट
X

सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

Delhi Covid Guidelines: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के केस लगातार घटने लगे हैं। साथ ही संक्रमण दर में भी गिरावट दर्ज की जा रही है, जिसके बाद अब राजधानी में जल्द ही आम जिंदगी के सामान्य स्थिति में लौटने की उम्मीद जताई जा रही है। घटते मामलों के मद्देनजर अरविंद केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal) नाइट कर्फ्यू जैसी तमाम पाबंदियां खत्म कर सकती है। साथ ही बाजारों में ऑड-ईवन सिस्टम (Odd-Even System) और वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew) भी हटाया जा सकता है। विपक्ष भी कोविड पाबंदियां खत्म करने पर सहमति जता रहा है।

जाहिर है कि दिल्ली में कारोबारी और विपक्षी दल भी प्रतिबंध हटाए जाने की मांग कर रहे हैं। इस बीच दिल्ली में कोविड महामारी का प्रबंधन देखने वाली संस्था दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की आज यानी गुरुवार को अहम बैठक होने वाली है। इस बैठक में नाइट कर्फ्यू, ऑड-ईवन सिस्टम जैसी तमाम पाबंदियां खत्म करने पर विचार किया जा सकता है। इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि डीडीएमए की बैठक में स्कूल खोले जाने का मुद्दा भी उठाया जाएगा, जो कोरोना संक्रमण और प्रदूषण के चलते काफी समय से बंद है।

सीनियर क्लासेज के लिए खोले जा सकते हैं स्कूल

अगर बैठक में डीडीएमए की मंजूरी मिल जाती है तो फिर दिल्ली में सीनियर क्लासेज के लिए स्कूल खोले जा सकते हैं। दरअसल, बीते काफी समय से स्कूलों को खोलने की मांग (Delhi School Open News) भी उठ रही है। ऐसे में सरकार इस पर बैठक में चर्चा करेगी और अनुमति मिलने के बाद 9वीं से 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल खोले जा सकते हैं। इसके बाद चरणबद्ध तरीके से दूसरी क्लासेज भी ऑफलाइन शुरू की जा सकती हैं। बता दें कि दिल्ली में पहले कोरोना महामारी और फिर प्रदूषण के कारण स्कूल- कॉलेज बंद करने पड़े थे। इसके अलावा शादी समारोह के आयोजन के लिए पाबंदियों में ढील मिल सकती है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story