×

कोरोना का गिरा ग्राफः बढ़ा मौतों का आंकड़ा, इन राज्यों का क्या है हाल

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 51,880 नए कोरोना के मामले पाए गए हैं।

Network
Newstrack Network NetworkPublished By Chitra Singh
Published on: 4 May 2021 10:57 PM IST
कोरोना का गिरा ग्राफः बढ़ा मौतों का आंकड़ा, इन राज्यों का क्या है हाल
X

कोरोना वायरस (डिजाइन फोटो- सोशल मीडिया)

नई दिल्ली: देश में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। भले ही कुछ दिनों से संक्रमण के मामले कर आ रहे है, लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि देश में नए मामलों से ज्यादा मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। वहीं उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) के 25,858 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस महामारी से 352 लोगों की मौतें हुई हैं।

राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 25,858 नए मामले और 352 मौतें हुई हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल 13,68,183 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 2,72,568 मामले अभी भी सक्रिय है। यहां संक्रमण से 13,798 लोगों की मृत्यु हो चुकी हैं।

महाराष्ट्र

बात करें महाराष्ट्र की तो स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 51,880 नए कोरोना के मामले पाए गए हैं। यहां संक्रमण से 891 लोगों की मौतें हुई हैं। वहीं मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,554 नए मामले सामने आए है, जबकि 62 लोगों ने संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा दी हैं।

राजस्थान

राजस्थान में भी लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। यहां पिछले 24 घंटे में 16,974 नएकोरोना मामले और 154 मौतें हुई हैं। राज्य में अब तक कोरोना के कुल 6,68,221 मामले दर्ज किए जा चुके है, जिसमें से 466310 मामले सक्रिय हैं।

कोरोना महामारी (फाइल फोटो- सोशल मीडिया)

बिहार

बिहार में भी कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बिहार में पिछले 24 घंटों में 14,794 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि कोरोना संक्रमण के कारण 105 लोगों की मृत्यु हो गई हैं।

आंध्र प्रदेश

कोरोना संक्रमण हर राज्य में कोहराम मचा रहा है। इससे आंध्र प्रदेश भी अछूता नही है। पिछले 24 घंटों में आंध्र प्रदेश में 20,034 नए कोविड मामले दर्ज किए गए हैं और इससे 82 लोगों की मौतें हुई हैं। राज्य में अभी भी कोरोना के कुल मामले 1,59,597 मामले सक्रिय है।

Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story