बड़ी खबर: सेना के अस्पतालों में होगा आम नागरिकों का इलाज, रक्षामंत्री की नई पहल

देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सेना से मेडिकल फैसिलिटी खोलने के लिए कहा है। जिसमें आम लोगों का इलाज हो सकेगा।

Network
Newstrack Network NetworkPublished By Vidushi Mishra
Published on: 20 April 2021 7:20 AM GMT
बड़ी खबर: सेना के अस्पतालों में होगा आम नागरिकों का इलाज, रक्षामंत्री की नई पहल
X

नई दिल्ली। पूरे देश में तेजी से फैलते कोरोना पर काबू पाने के लिए अब सेना से मदद ली जाएगी। देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सेना से मेडिकल फैसिलिटी खोलने के लिए कहा है। जिसमें आम लोगों का इलाज हो सकेगा। साथ ही राजनाथ सिंह ने राज्यों में मौजूद सेना के टॉप कमांडर से अपने-अपने राज्य के मुख्यमंत्री से संपर्क करके जरूरी मदद मुहैया कराने का निर्देश दिया है। जिससे लोगों को समय से इलाज मिल सके।

ऐसे में रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, 'रक्षा मंत्री ने सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे से बात की और उन्हें राज्य की राजधानियों में मौजूद टॉप कमांडर को राज्य के मुख्यमंत्रियों से बात करने और हर संभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है।' सूत्रों से सामने आई जानकारी के अनुसार, रक्षा सचिव अजय कुमार भी रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख की बातचीत के दौरान मौजूद रहे।

बढ़ाई जा रही बेडों की संख्या

लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की पहल पर अब देश के कंटेनमेंट एरिया में स्थित आर्मी अस्पतालों में आम नागरिक का इलाज शुरू हो जाएगा। साथ ही कंटेनमेंट जोन के बाहर भी सेना मेडिकल फैसिलिटी उपलब्ध कराएगी। वहीं डीआरडीओ ने पहले ही दिल्ली में 250 बेड का अस्पताल शुरू कर दिया है, जिसे 500 तक बढ़ाया जाएगा।

जिसके चलते डीआरडीओ लखनऊ में दो कोविड अस्पताल भी स्थापित कर रहा है। इस बारे में डीआरडीओ ने कहा था कि, 'हमारे अस्पताल पर्याप्त नहीं होंगे, इसे ध्यान में रखते हुए सैन्य चिकित्सा सुविधाओं से हर संभव मदद की योजना बनाई जा रही है। सैन्य अस्पताल सशस्त्र बलों के कर्मियों और परिवारों के लिए हैं, लेकिन इस अभूतपूर्व समय में आम नागरिकों के लिए खोल दिया जाएगा।'

वहीं कोरोना की पहली लहर के दौरान डीआरडीओ ने 1000 बेड का स्थायी अस्पताल शुरू किया था, जिसे फरवरी में बंद कर दिया गया था। लेकिन बेकाबू होते हालातों को देखते हुए अब एक बार फिर कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए दिल्ली में 500 बेड के अस्पताल को शुरू किया गया है। इसमें से 250 बेड का अस्पताल शुरू हो गया है। सभी बेड ऑक्सीजन से सुसज्जित हैं और बड़ी संख्या में वेंटिलेटर भी उपलब्ध हैं। जिससे मरीजों को जल्द से जल्द इलाज मिल सके।

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story