TRENDING TAGS :
दिल्ली में कोरोना ने तोड़े सभी रिकॉर्ड: 24 घंटे में 17 हजार से ज्यादा केस, 104 मौतें
राज्य में बढ़ते कोरोना को देखते हुए दिल्ली सरकार ने 14 निजी अस्पतालों को पूर्ण कोविड (COVID) अस्पताल घोषित कर दिया है।
नई दिल्ली: देश की राजधानी का हाल और भी बेहाल होता जा रहा है। दिल्ली में पहली बार 17 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए है। यहां पिछले 24 घंटे में 17,282 नए कोविड-19 (COVID-19) के केस मिले हैं। बढ़ते मामले के बीच दिल्ली सरकार ने 14 निजी अस्पतालों को पूर्ण कोविड (COVID) अस्पताल घोषित कर दिया है
आपको बता दें कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 17,282 नए कोरोना (COVID19) के मामले सामने आए है। वहीं 9,952 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके है। कोरोना से 104 लोगों की मौतें हुई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना के कुल 7,67,438 मामले सामने आ चुके है, जिसमें 50,736 मामले सक्रिय है। राज्य में कोरोना के कुल 7,05,162 मरीज रिकवर हो चुके है, जबकि कोरोना के कारण 11,540 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
निजी अस्पताल बने पूर्ण कोविड अस्पताल
राज्य में बढ़ते कोरोना को देखते हुए दिल्ली सरकार ने 14 निजी अस्पतालों को पूर्ण कोविड (COVID) अस्पताल घोषित कर दिया है। दिल्ली सरकार ने जानकारी देते हुए बताया है, "14 निजी अस्पतालों को पूर्ण कोविड (COVID) अस्पताल के रूप में घोषित किया गया है और इस अस्पताल में किसी भी गैर-कोविड रोगी को एडमिट करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इन अस्पतालों को संचयी रूप से कोविड उपचार के लिए 3553 बेड प्रदान किए जाएंगे, अस्पतालों को अपने बिस्तर की क्षमता को अस्थायी रूप से 35% तक बढ़ाने की अनुमति दी जाएगी।"